Do Khilaadi Problem Bhaari Song Lyrics Hindi – Raftaar
Song DETAILS :
Song:Do Khilaadi Problem Bhaari
Singer:Raftaar, Krsna
Music:Raftaar
Lyrics:Raftaar, Krsna
FULL LYRICS :
Ladies And Gentlemen
I’m Your Gentle Freind
Is Story में दो खिलाडी
जिनकी Problem भारी
छोरी ये बावली
रात साड़ी जागती
भागे जो भी कांड करके
ख़ाकी में ये आग सी
दिल की करे Robbery
इल्जाम मुझपे थोप री
Strawberry से होठ चले
गोलियों को दागती
पिछे पिछे पिछे भागे तू चोरो के
फसे जो लगे भाई मोरो के
रिब्बन काटे मारे तू चांटे
दात तू तेरा दांव की
इंग्लिश में बोलू तुझे लव यू मैं
Ma’am तू भी इंग्लिश में बोल दे ना Same To Same
मेरी सौम्या ही सेम मेरे दिल का तू चैन
मुम्बई में तू एक number दिल्ली में कैम
मैडम रेहम खा रेहम खा
ना इतना मेरा टाइम खा
रैपर तेरे Dapper वाला
भूखा ना मैं Fame का
चौकन्ना ओये बच के रहना बच के रहना
चौकन्ना ओये भागते रहना भागते रहना
चौकन्ना ओये बच के रहना बच के रहना
चौकन्ना ओये भागते रहना भागते रहना
हाये रे नेत्रा क्या तेरा पैंतरा
तन्ने लगता क्यूँ तन्ने कोई ना देख रहा
घर को संभाल रखा बिछा के जाल रखा
हाल हो बेहाल लिपस्टिक लाल क्यों उतार रखा
कड़ी का पत्ता स्वाद बढ़ा दे
चले मुंह ये हाथ चला दे
लगी Stranger बड़ी डेंजर
कोई भाई की बात बढ़ा दे
100 दिन की बात भले हो
जो भी करे बिंदास करे वो
दिखती धांसू निकली जासूस
मैडम के जब साथ चले
बातों में देना दखल नी
जीने को थोड़े है पल ही
विदेश ना जाए ये फिर भी घुमाये
ये छोरी ना तुमसे संभलती
कर पाओगे इसकी नक़ल नी
काटे ये जैसे फसल थी
जब साथ में आये तो सबकी लगाये
ये जोड़ी ना थोड़ी भी हल्की
रे इनकी करो बात
तो किसी की नहीं औकात
आयेंगे ये साथ
तो लगायेंगे ये वाट ए
चौकन्ना ओये बच के रहना बच के रहना
चौकन्ना ओये भागते रहना भागते रहना
चौकन्ना ओये बच के रहना बच के रहना
चौकन्ना ओये भागते रहना भागते रहना