Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
JO TU NA MILA Hindi Lyrics- Asim Azhar-जो तू ना मिला
DETAILS :
Artist: Asim Azhar
Music by Asim Azhar
Lyrics by Kunaal Vermaa
Co-Composed by Hasan Ali
Produced by Qasim Azhar
Co-Produced by Haider Ali
Mixed by Prithvi Sharma
FULL LYRICS :
कल थे यहीं
क्यूँ अब नहीं
तुम और मैं साथ दोनो
क्या मिल गयी तुमको खुशी
होके जुड़ा.. यह तो बोलो
प्यार था वक़्त नहीं
जो बीट गया दो पल में
तू बनके याद रहे
फरियाद रहेगा दिल में
क्यूँ अब इक लफ्ज़ नहीं
दिल कहने की हालत में
सोचा, कहूँगा एक दिन
जो तू ना मिला मुझे
जो तू ना मिला मुझे
दिल को क्या बतौँगा
दिल को क्या बतौँगा (जे2)
कह दे तू आएगा नही
मुझसे मिल पाएगा नही
देखूं क्यूँ राहे मैं तेरी
दिल से तू जाएगा नही
तू दर्द समझेगा
ये नही मुश्क़िल
है आयेज ज़िंदगी
मॅन था बड़ा तू होता मेरा
तू ना मिला, घाम है तेरा
क्यूँ दिया दर्द हूमें
हम आज तलाक़ ना समझे
बुरे हैं क्या इतने
तुम आ ना सके जो मिलने
तू हुमको भूल गया
बस यार हम ही पागल तहे
सोचा तुम्हे जो रात दिन
जो तू ना मिला मुझे
जो तू ना मिला मुझे
दिल को क्या बतौँगा
दिल को क्या बतौँगा (जे2)
जो तू जो तू ना मिला मुझे
दिल को क्या बतौँगा
ह्म ह्म
दिल को क्या बतौँगा?