Mujhe Peene Do Hindi Lyrics – Darshan Raval मुझे पीने दो
Song Title:Mujhe Peene Do
Lyrics: Gurpreet Saini and Gautam Sharma
Singer:Darshan Raval
Music:Anmol Daniel
Mujhe Peene Do Lyrics in Hindi
रात आई है रात आने दो
नशा होता है नशा होने दो
दिल जलता है दिल जलने दो
याद आई है मुझे पीने दो
रात आती है रात आने दो
नशा होता है नशा होने दो
दिल जलता है दिल जलने दो
याद आई है मुझे पीने दो
तेरे हाल ने सरेआम बदनाम कर दिया मुझे
शराब का ग्युलम कर दिया मुझे
ना जी रहा हूँ ना मैं मार सका
ऐसा मेरा हाशर है बन गया
जो पहले मैखना था वो घर है बन गया
के अब तो साकी ने भी जाम का हिसाब ना रख
दर्द होता है दर्द होने दो
ज़ख़्म गहरा है इसे रहने दो
आँख रोटी है इन्हें रोने दो
याद आई है मुझे पीने दो
रात आई है रात आने दो
नशा होता है नशा होने दो
दिल जलता है दिल जलने दो
याद आई है मुझे पीने दो
रात आई है मुझे पीने दो
रात आई है मुझे पीने दो
रात आई है मुझे पीने दो
उसकी याद आई है मुझे पीने दो
रात आई है मुझे पीने दो
रात आई है मुझे पीने दो
रात आई है मुझे पीने दो
उसकी याद आई है मुझे पीने दो