Song: Pyaar Karona Lyrics
Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Singer: Salman Khan
Lyrics: Salman Khan, Hussain Dalal
Music: Sajid Wajid
Pyaar Karona Lyrics in Hindi
प्यार करोना
एतियात करोना
ख्याल करोना
मदद करोना
सब्र करोना
फिक्र करोना
प्यार करोना
ऐतबार करोना
सारे यहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
सारे यहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
कुछ बातों का ध्यान करोना
अब घर से काम करोना
अब घर वालो के साथ
खाओ पीयो आराम करो ना
दिखायो ना बहादुरी
इस बार थोड़ा कायर बनो ना
गिटार बजाओ गाने गाओ
घर पे बैठ के शायर बनो ना
अपने को ना होगा
इस गलत फैहमी में मत रहो ना
खुद भी समझो और ये बातें
आगे पीछे सब को कहो ना
कोरोना से बचने के लिए
तुम कुछ भी मत करो ना
जो कह रहे सुन लो
डॉक्टर्स पुलिस को सैलूट करो ना
करो ना करो ना करो ना
प्यार करोना
एतियात करोना
ख्याल कॅरोना
मदद कॅरोना
सारे यहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
सारे यहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
ना अच्छा ना बुरा ना सही ना गलत
अमीर गरीब इसको पता ना फर्क
सीख के इससे रवाना कर इसको
जल्दी से तू कर इसको दफन
करना चाहता है तू थोड़ी भी मदद
तो डर के तू बैठ छुप के तू बैठ
इंसानियत के लिए तुम लड़ो ना
इस बार थोड़ा सेल्फिश रहो ना
अपने लिए करो ना
हेलो नमस्ते केम छो सलाम
बात सुनो पूरे देश की अवाम
इसको सीरियसली तुम लो ना
साथ मिलके फाइट करो ना
सारे यहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
सारे यहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
प्यार करो ना
ऐतबार करो ना
सब्र करो ना
फिक्र करो ना
सारे यहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
सारे यहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा