Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Song Title: Sun Le Saathiya
Singer: Stebin Ben
Lyrics: Pawan Kumar
Composer: Amjad Nadeem Aamir
Music Label: Zee Music Company
Sun Le Saathiya Lyrics in Hindi
तू हवा के जैसे छू मुझे
कर ले अपने काबू मुझे
तू हवा के जैसे छू मुझे
कर ले अपने काबू मुझे
उस नब्ज़ को थोड़ा थाम ले
चैन आये जिसपे यूँ मुझे
चैन आये ना मुझे
तेर इश्क ने ऐसा क्या किया
सुन ले साथिया, सुन ले ओ साथिया
तेरा ही नाम ले बस मेरा जिया
सुन ले साथिया, सुन ले ओ साथिया
तेरा ही नाम ले बस मेरा जिया
है तुम्ही से रौशनी ये
चांदनी मनसूब है
है तुम्ही से रौशनी ये
चांदनी मनसूब है
जो ना लफ़्ज़ों में बयाँ हो
वो तेरा रंग रूप है
वो तेरा रंग रूप है
चैन आये ना मुझे
तेर इश्क ने ऐसा क्या किया
सुन ले साथिया, सुन ले ओ साथिया
तेरा ही नाम ले बस मेरा जिया
सुन ले साथिया, सुन ले ओ साथिया
तेरा ही नाम ले बस मेरा जिया
तू परी है या कोई अप्सरा
तेरी खातिर मन बावरा
बहके बहके दिन रैन हैं
मुद्दत से हम बेचैन हैं
चैन आये ना मुझे
तेर इश्क ने ऐसा क्या किया
सुन ले साथिया, सुन ले ओ साथिया
तेरा ही नाम ले बस मेरा जिया
सुन ले साथिया, सुन ले ओ साथिया
तेरा ही नाम ले बस मेरा जिया