Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Tu Yaad Aya Lyrics in Hindi – Adnan Sami
DETAILS :
Song- Tu Yaad Aya
Singer- Adnan Sami
Composer: Lo Jill
Music: Kunaal Vermaa
Lyrics: Kunaal Vermaa
Programming & Arrangement- Aditya Dev
Additional Keyboards & Arrangements- Adnan Sami
Piano Solo- Adnan Sami
Mix & Master- Eric Pillai (Future Sounds of Bombay)
Recording Engineer at T-Series – Surajit Ghosh Majumdaar
Music Label -T-Series
FULL LYRICS :
हुई मोहब्बत की बात फिर
सता रही है यह रात फिर
भीगा रही है इन आँखों को
बेवक़्त की यह बरसात फिर
आ गया क्यू लबों पे
यह नाम तेरा बता
तू याद आया, तू याद आया
तू याद आया है आज फिर
जो तेरी बातों ने दिल दुखाया
तू याद आया है आज फिर
कभी यह साँसें थी बस तुम्हारी
जो अब हैं ज़ाया फज़ूल हैं
थे ख्वाब जिन आँखों में वफ़ा के
वहाँ जुदाई की धूल है
गुज़र गया तू मैं ही वहाँ हूँ
जहाँ तू आया ना लौट कर
ना फिर किसी से यह दिल लगाया
तू याद आया है आज फिर
तू याद आया, तू याद आया
तू याद आया है आज फिर
जो तेरी बातों ने दिल दुखाया
तू याद आया आज फिर
मुझे हवायें सुना रही हैं
जो बातें हम तुम भुला गये
हैं आते जाते मुझे भिगते
क्यूँ आज मौसम रुला गये
उसे तलाशुन जो खो गया है
कहाँ मिलेगा वो हुंसफर
जिसे था मैने कभी भुलाया
तू याद आया है आज फिर
तू याद आया, तू याद आया
तू याद आया है आज फिर
जो तेरी बातों ने दिल दुखाया
तू याद आया आज फिर
हो मेरी जान याद आया
तू याद आया