अलविदा Alvida Lyrics – Vishal Mishra
अलविदा Alvida Lyrics in Hindi
कोई तो ऐसी जगह होगी
के जहां हम फिर मिलेंगे
जी भर के फिर तुमको देखेंगे
तेरी आँखों में फिर देखेंगे
हर लम्हा जो तेरे संग था
मुझसे मिला बनके खुदा
हो तो रहे हैं हम अभी
तुमसे जुदा
है अलविदा बस अभी इस जन्म के लिए
मैं हूं तेरा हर जिंदगी हर जन्म के लिए
है अलविदा बस अभी इस जन्म के लिए
मैं हूं तेरा हर जिंदगी हर जन्म के लिए
काश हम कह सके कभी तुमसे वो
गुज़री है तुम्हें छोड़ कर मेरे दिल पे जो
रूह मोहब्बत से अंजान थी
बेसबब ये परेशान थी
तेरे आने से हंसने लगी
जो के हंसने से अंजान थी
तेरी सोहबत में आराम था
तुझको जीना मेरा काम था
तुझसे कहना था क्या क्या
मुझे पर बताने में नाकाम था
मेरी हर कमी की तुम दुआ
तुम ही थे मेरा घर-जहाँ
अगर मिल गए जो तुम कहीं
देंगे बता
है अलविदा बस अभी इस जन्म के लिए
मैं हूं तेरा हर जिंदगी हर जन्म के लिए
है अलविदा बस अभी इस जन्म के लिए
मैं हूं तेरा हर जिंदगी हर जन्म के लिए
अलविदा है अलविदा अलविदा है अलविदा
है अलविदा बस अभी इस जन्म के लिए
हां जा रहा हूं अलविदा
Alvida Song Credits:
Album/Movie/Hindi/Singer :
Aankhon Ki Gustaakhiyan
Singers(S) :
Vishal Mishra
Music Directors:
Vishal Mishra, Kumar Gaurav Singh
Lyricists/ Lyrics Writer :
Vishal Mishra