खाटू वाले ओ श्याम बिहारी हमसे पर्दा करो ना मुरारी लिरिक्स
Filmi Bhajan तर्ज – वृन्दावन के ओ बांके बिहारी।
खाटू वाले ओ श्याम बिहारी,
हमसे पर्दा करो ना मुरारी।।
हम तुम्हारे पराये नही है,
गैर के दर पे आये नहीं है,
हम तुम्हारे पुराने पुजारी,
हम तुम्हारे पुराने पुजारी,
हमसे पर्दा करो ना मुरारी,
खाटू वालें ओ श्याम बिहारी।।
क्या सुनाऊ तुम्हें अपना दुखड़ा,
तुम तो बैठे हो फेर के मुखड़ा,
बाबा हम है तेरी ज़िम्मेदारी,
बाबा हम है तेरी ज़िम्मेदारी,
हमसे पर्दा करो ना मुरारी,
खाटू वालें ओ श्याम बिहारी।।
मेरे दुखड़ों को हरलो तो जानू,
ख़ाली झोली को भरदो तो मानु,
तुम हो दाता और हम है भिखारी,
तुम हो दाता और हम है भिखारी,
हमसे पर्दा करो ना मुरारी,
खाटू वालें ओ श्याम बिहारी।।
खाटू वाले ओ श्याम बिहारी,
हमसे पर्दा करो ना मुरारी।।
- भक्ति कर ले मुसीबत में ये काम आएगा
- मेरे सांवरे हे नाथ सुन तेरी मुरली की है ये कैसी धुन
- सारी दुनिया में अकेला एक दरबार तुम्हारा है
- हमारे दो ही रिश्तेदार एक हमारे बांके बिहारी दूजे लखदातार
- सुनले कन्हैया अर्जी हमारी तारो ना तारो ये है मर्ज़ी तुम्हारी
- जीवन तेरा श्याम हवाले मन तू क्यों घबराये भजन लिरिक्स
Bhajan Singer – Raj Pareek Ji
Bhajan Video
कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi