मेरे जीवन में बाबा जैसा भी समय आए
मेरे जीवन में बाबा,
जैसा भी समय आए,
इतनी किरपा करना,
मेरी लाज नहीं जाए,
मेरे जीवन मे बाबा,
धन दौलत और माया,
लूट जाए तो क्या है,
मिट्टी की ये काया,
मिट जाए तो क्या है,
महलों में रहे हम या,
रूखी सुखी खाएं,
इतनी किरपा करना,
मेरी लाज नहीं जाए,
मेरे जीवन मे बाबा,
सुख दुःख के पहियों पर,
जीवन ये चलता है,
कर्मो का फल सबको,
सहना ही पड़ता है,
जीवन में भले मेरे,
कितने भी दुःख आएं,
इतनी किरपा करना,
मेरी लाज नहीं जाए,
मेरे जीवन मे बाबा,
कोई उंगली उठे मुझ पर,
वो कर्म ना करवाना,
जो तुमसे मिलवाए,
उस राह पे चलवाना,
चाहे मेरे पावों में,
कांटे ही चुभ जाए,
इतनी किरपा करना,
मेरी लाज नहीं जाए,
मेरे जीवन मे बाबा,
मैं तेरी शरण में हूँ,
विश्वास है ये मन में,
वो दिन ना आएगा,
कभी मेरे जीवन में,
‘सोनू’ कहीं ओर मेरी,
ये नज़रें झुक जाए,
इतनी किरपा करना,
मेरी लाज नहीं जाए,
मेरे जीवन मे बाबा,
मेरे जीवन में बाबा,
जैसा भी समय आए,
इतनी किरपा करना,
मेरी लाज नहीं जाए,
मेरे जीवन मे बाबा,
Bhajan Singer – Raju Mehra Ji
Bhajan Video
कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi