You are currently viewing अपना बना ले Apna Bana Le Lyrics in Hindi – Bhediya

अपना बना ले Apna Bana Le Lyrics in Hindi – Bhediya

Apna Bana Le lyrics
Apna Bana Le Lyrics in Hindi

sung by the Singer Arijit Singh, Sachin-Jigar, The Song Lyrics is written by Amitabh Bhattacharya, and music composed by Sachin Jigar., While Music label by Bhediya 2022.

Song Title अपना बना ले Apna Bana Le

Apna Bana LeSong Details

Song Apna Bana Le
Movie/Album
Singer(s) Arijit Singh , Sachin-Jigar ,
Lyrics Amitabh Bhattacharya
Music Sachin Jigar
Music Label Bhediya 2022

Apna Bana Le Lyrics in Hindi

तू मेरा कोई ना होके भी कुछ लागे,
तू मेरा कोई ना होके भी कुछ लागे,
किया रे जो भी तूने कैसा किया रे,
जिया को मेरे बंधन ऐसे लिया रे,

समज के भी न समझ मैं सकूँ,
सवेरों का मेरे तू सूरज लागे,

तू मेरा कोई ना होके भी कुछ लागे,
तू मेरा कोई ना होके भी कुछ लागे,
तू मेरा कोई ना होके भी कुछ लागे,

अपना बना ले पिया,
अपना बना ले पिया,
अपना बना ले मुझे,

अपना बना ले पिया,
अपना बना ले पिया,
अपना बना ले पिया,
दिल के नगर में,
शहर तू बसा ले पिया,

छूने से तेरे हाँ तेरे हां तेरे,
फीकी रातों को रंग लगे,
छूने से तेरे हाँ तेरे हां तेरे,
फीकी रातों को रंग लगे,

तेरी दिशा में क्यों चलने से मेरे,
जोड़ी को पंख लगे,
रहा न मेरे काम का जग सारा,

हां बस तेरे नाम से ही गुजारा,
उलझ के यूं न सुलझ मैं सकूँ,
जुबानिया तेरी झूठी भी सच लागे,
तू मेरा कोई ना होके भी कुछ लागे,
तू मेरा कोई ना होके भी कुछ लागे,
तू मेरा कोई ना होके भी कुछ लागे,

अपना बना ले पिया,
अपना बना ले पिया,
अपना बना ले मुझे,
अपना बना ले पिया,

अपना बना ले पिया,
अपना बना ले पिया,
दिल के नगर में,
शहर तू बसा ले पिया,

हो सब कुछ मेरा चाहे,
नाम अपने लिखा ले,
बदले में इतनी तो,
यारी निभा ले,
जग की हिरासत से,
मुझे छुडा ले,

अपना बना ले बस,
अपना बना ले,
अपना बना ले,
अपना बना ले

Music Video of Apna Bana Le Song

Leave a Reply