हमारे दो ही रिश्तेदार एक हमारे बांके बिहारी दूजे लखदातार
हमारे दो ही रिश्तेदार,
एक हमारे बांके बिहारी,
दूजे लखदातार,
हमारें दो हि रिश्तेदार,
हमारें दो हि रिश्तेदार।।
एक बजावे मधुर मुरलिया,
एक कहावे सेठ सांवरिया,
एक बजावे मधुर मुरलिया,
एक कहावे सेठ सांवरिया,
एक है राजा वृंदावन के,
एक खाटु के सरदार,
हमारे दो हि रिश्तेदार,
हमारें दो हि रिश्तेदार।।
देख बना के रिश्तेदारी,
कट जाए तेरी विपदा सारी,
देख बना के रिश्तेदारी,
कट जाए तेरी विपदा सारी,
एक भरे भंडार सभी के,
एक करे भव पार,
हमारे दो हि रिश्तेदार,
हमारें दो हिरिश्तेदार।।
एक है श्री हरिदास दुलारे,
दूजे है हारे के सहारे,
एक है श्री हरिदास दुलारे,
दूजे है हारे के सहारे,
एक चरावे वन वन गैया,
एक लीले असवार,
हमारे दो हि रिश्तेदार,
हमारें दो हि रिश्तेदार।।
मान ‘रविंदर गुरूजी’ का कहना,
जो तुमको सुख से है रहना,
मान ‘रविंदर गुरूजी’ का कहना,
जो तुमको सुख से है रहना,
कुञ्ज बिहारी रटते रहिये,
ओ पागल के यार,
हमारे दो हि रिश्तेदार,
हमारें दो हि रिश्तेदार।।
हमारे दो ही रिश्तेदार,
एक हमारे बांके बिहारी,
दूजे लखदातार,
हमारे दो ही रिश्तेदार,
हमारें दो हि रिश्तेदार।।
Bhajan Video
कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi