मैं भी आया हूँ दर पे तेरे हार के श्याम भजन लिरिक्स
मैं भी आया हूँ दर पे तेरे हार के,
मुझको दे दे सहारा मेरे सांवरे,
तूने बिगड़ी बनाई है संसार की,
मेरी बिगड़ी बना दे मेरे सांवरे,
मैं भी आया हूं दर पे तेरे हार के,
मुझको दे दे सहारा मेरे सांवरे,
Filmi Bhajan तर्ज – रश्के कमर।
तेरे दर पे जो आया वो सब पा गया,
उसको जीने में बाबा मजा आ गया,
तू ही हारे का बाबा सहारा बने,
हमें दे दे सहारा मेरे सांवरे,
मैं भी आया हूं दर पे तेरे हार के,
मुझको दे दे सहारा मेरे सांवरे,
दीन दुखियों के बाबा तू संकट हरे,
काम मुश्किल से मुश्किल तू पल में करे,
हम भी आए है दर पे तेरे मांगने,
सुनले अर्जी हमारी मेरे सांवरे,
मैं भी आया हूं दर पे तेरे हार के,
मुझको दे दे सहारा मेरे सांवरे,
दुनिया वालों से हमको नहीं काम रे,
हम तो तेरे दीवाने मेरे श्याम रे,
कोई आशिक कहे कोई पागल कहे,
नूर तेरा दीवाना मेरे सांवरे,,
मैं भी आया हूं दर पे तेरे हार के,
मुझको दे दे सहारा मेरे सांवरे,
मैं भी आया हूँ दर पे तेरे हार के,
मुझको दे दे सहारा मेरे सांवरे,
तूने बिगड़ी बनाई है संसार की,
मेरी बिगड़ी बना दे मेरे सांवरे,
मैं भी आया हूं दर पे तेरे हार के,
मुझको दे दे सहारा मेरे सांवरे,
- खाटू वाला श्याम म्हारे हिवडा माही बसग्या जी
- जबसे किया नमन के मेरे भाग खुल गए
- बाबा तारेगा खाटू श्याम भजन
- श्याम पे भरोसा है फिर काहे घबराते हो लिरिक्स
- मेरे श्याम तुझको नमस्कार है भजन लिरिक्स
- कुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में संजय मित्तल भजन लिरिक्स
- श्याम को अपना बनाकर देखलो भजन लिरिक्स
Bhajan Singer – Noor Mehra
Bhajan Video
कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi