मौज लेते है श्याम भजन लिरिक्स
मौज लेते है,
हम मौज लेते हैं,
नहीं मिले तो श्याम कृपा से,
खोज लेते है।।
जो है श्याम दीवाने,
वो तो सब हैं मस्ती में,
चार चांद लग गए प्रेम के,
उनकी हस्ती में,
श्याम नाम अमृत का सेवन,
रोज लेते है,
नहीं मिले तो श्याम कृपा से,
खोज लेते है।।
चस्का सा पड़ गया है अब तो,
खाटू जाने का,
खाटू जाकर मन करता,
वहीं रोज रहने का,
कार्तिक सावन फागुन,
ओर आसोज लेते है,
नहीं मिले तो श्याम कृपा से,
खोज लेते है।।
‘रवि’ कहे जो आते एकबर,
श्याम की नगरी में,
ना घूमें वो दुनिया की,
इस झूठी चकरी में फिर,
सांवरिये की किरपा,
भर भर गोज लेते है,
नहीं मिले तो श्याम कृपा से,
खोज लेते है।।
मौज लेते है,
हम मौज लेते हैं,
नहीं मिले तो श्याम कृपा से,
खोज लेते है।।
- तेरा नाम लिया तुझे याद किया खाटु श्याम भजन लिरिक्स
- हर ग्यारस की ग्यारस तुमसे मुलाकात हो जाए भजन लिरिक्स
- अरज सुनो मेरे साँवरिया भजन लिरिक्स
- म्हाने पिहरियो सो लागे खाटू धाम भजन लिरिक्स
- हे राधावल्लभ प्यारे कह दो की तुम हो हमारे लिरिक्स
- श्याम रहमत के समंदर में उतर जाने दे लिरिक्स
- दिल पे श्याम लिखा है भजन लिरिक्स
Bhajan Singer – Ravi Sharma
Bhajan Video
कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi