ये मोरछड़ी बाबा की मेरे साथ में रहे भजन लिरिक्स
ये मोरछड़ी बाबा की मेरे साथ में रहे भजन लिरिक्स

ये मोरछड़ी बाबा की मेरे साथ में रहे भजन लिरिक्स

ये मोरछड़ी बाबा की मेरे साथ में रहे भजन लिरिक्स

ये मोरछड़ी बाबा की,
मेरे साथ में रहे,
जरा तूफानों से कह दो,
की औकात में रहे,
ये मोरछडी बाबा की,
मेरे साथ में रहे,

नहीं मोरछड़ी मामूली,
जिसको श्याम पकड़ कर बैठा,
देव जहाँ में जितने,
सबसे बड़ चढ़कर के बैठा,
जो हाथ है सबसे लम्बे,
जो हाथ है सबसे लम्बे,
उस हाथ में रहे,
जरा तूफानों से कह दो,
की औकात में रहे,
ये मोरछडी बाबा की,
मेरे साथ में रहे,

देखा जो करिश्मा इनका,
हमें हुआ भरोसा पूरा,
बिगड़ी बात बनाए,
छोड़े काम ना कोई अधूरा,
हम आँखे मीच मस्ती में,
हम आँखे मीच मस्ती में,
दिन रात में रहे,
जरा तूफानों से कह दो,
की औकात में रहे,
ये मोरछडी बाबा की,
मेरे साथ में रहे,

हम भक्त है श्याम धनी के,
और मोरछड़ी दीवाने,
जब भी देखे इसको तो,
लगते है सर को झुकाने,
रहे श्याम धनी मेरे दिल में,
रहे श्याम धनी मेरे दिल में,
और आँख में रहे,
जरा तूफानों से कह दो,
की औकात में रहे,
ये मोरछडी बाबा की,
मेरे साथ में रहे,

गर नहीं भरोसा तुमको,
तो टकराकर के देखो,
बनवारी मुड़ जाएगी,
तुम घबराकर के देखो,
ताकत तूफां से लड़ने की,
ताकत तूफां से लड़ने की,
हर हाथ में रहे,,
जरा तूफानों से कह दो,
की औकात में रहे,
ये मोरछडी बाबा की,
मेरे साथ में रहे,

ये मोरछड़ी बाबा की,
मेरे साथ में रहे,
जरा तूफानों से कह दो,
की औकात में रहे,
ये मोरछडी बाबा की,
मेरे साथ में रहे,

Bhajan Singer – Mamta Bharti

Bhajan Video

कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi

Leave a Reply