भक्ति कर ले मुसीबत में ये काम आएगा
भक्ति कर ले,
मुसीबत में ये काम आएगा,
कोई आये ना आये,
बाबा श्याम आएगा,
भक्ति कर लें,
मुसीबत में ये काम आएगा।।
केवल भक्ति के धागे से,
बंधता है श्याम,
कोई कितना भी रोके,
नहीं रुकता है श्याम,
मेरी खातिर ये छोड़,
खाटू धाम आएगा,
कोई आये ना आये,
बाबा श्याम आएगा,
भक्ति कर लें,
मुसीबत में ये काम आएगा।।
अपनी आदत से बड़ा,
मजबूर मेरा श्याम,
नहीं रह सकता भक्तों से,
दूर मेरा श्याम,
तेरी भक्ति पे हर दम,
ये क़ुर्बान जाएगा,
कोई आये ना आये,
बाबा श्याम आएगा,
भक्ति कर लें,
मुसीबत में ये काम आएगा।।
भक्ति करके पुकारने,
का हक़ है तुझे,
पढ़ले गीता रामायण,
गर शक है तुझे,
नहीं खाली ये तेरा,
गुणगान जाएगा,
कोई आये ना आये,
बाबा श्याम आएगा,
भक्ति कर लें,
मुसीबत में ये काम आएगा।।
भक्ति कर ले,
मुसीबत में ये काम आएगा,
कोई आये ना आये,
बाबा श्याम आएगा,
भक्ति कर लें,
मुसीबत में ये काम आएगा।।
Bhajan Singer – Shubham Saxena
Bhajan Video
कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi