मैं तेरा दास हो गया भजन लिरिक्स
मैं तेरा दास हो गया भजन लिरिक्स

मैं तेरा दास हो गया भजन लिरिक्स

मैं तेरा दास हो गया भजन लिरिक्स

कान्हा ओ कान्हा तेरा दीवाना,
आ गया बाबा अब तेरे धाम,
तू सुने ना सुने तेरा काम,
मैं तेरा दास हो गया,
मै तेरा दास हो गया,
कान्हा ओ कान्हा तेरा दीवाना।।

Filmi Bhajan तर्ज – तू पहचान बन गया।

दूजा ना कोई जग में हमारा,
रोते हुए मैंने तुझको पुकारा,
नैया का मेरी तू ही किनारा,
हारे को बाबा दे दो सहारा,
आके संभालो मुझको हे दाता,
रखले तू अब मुझे तेरे पास,
मै तेरा दास हो गया,
कान्हा ओ कान्हा तेरा दीवाना,

मेरा ये जीवन तू ही संभाले,
बीच भवर से तू ही निकाले,
डूब रहा हूँ मुझको बचा ले,
चरणों में तेरे मुझको बिठा ले,
दीनो के दाता हारे के साथी,
ऐसे ना कर मुझे तू निराश,
मै तेरा दास हो गया,
कान्हा ओ कान्हा तेरा दीवाना,

सेवक तेरे दर पे खड़ा है,
बालक तेरा ज़िद पे अड़ा है,
‘हर्ष’ तुम्हारा नाम बड़ा है,
मुझको तुमसे काम पड़ा है,
तू ना सुने तो कौन सुनेगा,
कर ज़रा पूरी तू मेरी आस,
मै तेरा दास हो गया,
कान्हा ओ कान्हा तेरा दीवाना।।

कान्हा ओ कान्हा तेरा दीवाना,
आ गया बाबा अब तेरे धाम,
तू सुने ना सुने तेरा काम,
मैं तेरा दास हो गया,
मै तेरा दास हो गया,
कान्हा ओ कान्हा तेरा दीवाना।।

Bhajan Singer – Mukesh Bagda Ji

Bhajan Video

कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi

Leave a Reply