जब देखा तुझे मुरली वाले दिल हमारा तो बस में नहीं है लिरिक्स
जब देखा तुझे मुरली वाले,
दोहा – हिया बिन काया सुन है,
काया सुन बिन प्राण,
प्राण स्वांस बिन सुन है,
स्वांस सुन बिन श्याम।
जब देखा तुझे मुरली वाले,
दिल हमारा तो बस में नहीं है,
दिल हमारा तो बस में नहीं है,
दिल हमारा तो बस में नहीं है,
अपने जलवों की मत पूछों हमसे,
जलवा कोई भी कम तो नहीं है,
जब देखा तुझें मुरली वाले,
दिल हमारा तो बस में नहीं है।।
रूप सजते हो तुम नित नवेले,
रूप तेरा दीवाना बनाए,
जो सजाता है तुमको कन्हैया ,
वो भी आशिक तेरा कम नहीं है,
जब देखा तुझें मुरली वाले,
दिल हमारा तो बस में नहीं है।।
कहीं मणियों की वेणी बनी है,
कभी कलियाँ सुहानी सजी है,
लट मस्ती में श्री मुख को चूमे,
उसकी किस्मत सी किस्मत नहीं है,
जब देखा तुझें मुरली वाले,
दिल हमारा तो बस में नहीं है।।
देख चितवन तेरी शोख आखें,
बिन पिये ही नशा चढ़ गया है,
दिल को कैसे सम्भालूं कन्हैया ,
‘नन्दू’ बहकू अगर गम नहीं है,
जब देखा तुझें मुरली वाले,
दिल हमारा तो बस में नहीं है।।
जब देखा तुझे मुरली वाले,
दिल हमारा तो बस में नहीं है,
दिल हमारा तो बस में नहीं है,
दिल हमारा तो बस में नहीं है,
अपने जलवों की मत पूछों हमसे,
जलवा कोई भी कम तो नहीं है,
जब देखा तुझें मुरली वाले,
दिल हमारा तो बस में नहीं है।।
- मैं निर्धन तू सेठ साँवरा के फायदा इस यारी का लिरिक्स
- मेरा श्याम सरकार बड़ा सोणा भजन लिरिक्स
- नटखटीयो म्हारो श्याम और छैल छबीली राधे
- हे श्याम चले आओ भजन लिरिक्स
- ऐ मेरे प्राण प्रीतम मेरे सांवरे भजन लिरिक्स
- कहाँ जा छुपे हो प्यारे कन्हैया यहाँ लाज मेरी लूटी जा रही है
- सांवली सूरत जो तेरी देखि दीवाना तेरा मैं हो गया
Bhajan Video
कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi