किस्मत में मेरी लिख दे एक बात सांवरे लिरिक्स
किस्मत में मेरी लिख दे,
एक बात सांवरे,
रहे जन्म जन्म तक,
तेरा मेरा साथ सांवरे।।
Filmi Bhajan तर्ज – दिल दीवाने का।
परिवार मिले मुझे ऐसा,
जो तेरी महिमा गाए,
औलाद मिले मुझे ऐसी,
जो तेरे भजन सुनाये,
मुझे रोज सवेरे हो,
तेरा दीदार सांवरे,
रहे जन्म जन्म तक,
तेरा मेरा साथ सांवरे।।
ना सोना चांदी मांगू,
ना मांगू हीरे मोती,
बस साथ रहे ये अपना,
तू रहे हमेशा साथी,
तू हाथ में अपना लेले,
मेरा हाथ सांवरे,
रहे जन्म जन्म तक,
तेरा मेरा साथ सांवरे।।
हर ग्यारस खाटू आऊं,
तेरे मीठे भजन सुनाऊं,
करके दर्शन मैं तेरा,
तेरे चरणों में खो जाऊं,
भक्तो की पूरी करदे,
तू आस सांवरे,
रहे जन्म जन्म तक,
तेरा मेरा साथ सांवरे।।
ओ शीश के वरदानी,
तेरी सच्ची अमर कहानी,
जो तेरे दर पे आया,
तूने बेड़ा पार लगाया,
ओ खाटू वाले सांवरिया,
तेरी जय हो सांवरे,
रहे जन्म जन्म तक,
तेरा मेरा साथ सांवरे।।
किस्मत में मेरी लिख दे,
एक बात सांवरे,
रहे जन्म जन्म तक,
तेरा मेरा साथ सांवरे।।
- दर्शन करने आए दर्शन करके जाएंगे भजन लिरिक्स
- जबसे मैं श्याम आपकी चौखट पे आ रहा हूँ भजन लिरिक्स
- कब आओगे लाज मेरी लूट जाएगी क्या तब आओगे भजन लिरिक्स
- मेरे कृष्ण मुरारी आये भजन लिरिक्स
- म्हाने बेगा सा बुला लो बाबा रहयो नहीं जाय
- मुझे श्याम यूँ तुम भूला ना सकोगे लिरिक्स
- श्याम तेरी पूजा में मुझे भी बुला लेना
Bhajan Singer – Mukesh Bagda Ji
Bhajan Video
कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi