ओ ठाकुर प्यारे भजन लिरिक्स
ओ ठाकुर प्यारे,
ओ सुनले सांसो की तड़पन,
निशदिन तुझे पुकारे मन,
ओ तेरे चरणों में जीवन,
ओ ठाकुर प्यारें,
Filmi Bhajan तर्ज – ओ बाबुल प्यारे।
मैं थी अभागन बनी बड़भागन,
दर पे आ के तेरे,
सबने रुलाया तुमने ही बाबा,
पोंछे आंसू मेरे,
ये तेरी लाडो करे अरदास,
मांगे जनम जनम का साथ,
अब तो थाम ले तू आके हाथ,
ओ ठाकुर प्यारें,
मैं तेरी लाड़ली बिटिया हूँ बाबा,
आके मेरे लाड़ लड़ाओ,
रोज बाबुल के घर में आती,
कभी घर मेरे भी आओ,
ये है बिटिया का अधिकार,
आके मिल जाओ इक बार,
मेरे सांवरिया सरकार,
ओ ठाकुर प्यारें,
जनक ने जैसे प्यार दिया है,
अपनी ही जानकी को,
तुम भी वैसे अपना बनाओ,
अपनी ‘कपिल लाड़ली’ को,
मैं तो डूबी आहों में,
बेटी भटके राहों में,,
अब तो दे दे अपना साथ,
ओ ठाकुर प्यारें,
ओ ठाकुर प्यारे,
ओ सुनले सांसो की तड़पन,
निशदिन तुझे पुकारे मन,
ओ तेरे चरणों में जीवन,
ओ ठाकुर प्यारें,
- आज खेलेंगे पत्तों की बाज़ी कृष्ण भजन लिरिक्स
- होली खेले बाबा श्याम आपा चाला खाटू धाम भजन लिरिक्स
- किस्मत में मेरी लिख दे एक बात सांवरे लिरिक्स
- मैं तेरा दास हो गया भजन लिरिक्स
- मैं श्याम का दीवाना हूँ मेरा दुनिया में कोई और नहीं
- याद में तेरी कब से मेरा दिल रो रहा है लिरिक्स
- हर बार मैं खुद को लाचार पाता हूँ भजन लिरिक्स
Bhajan Singer – Kapil Ladli
Bhajan Video
कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi