तुम से मिलकर के सांवरे फूलों सा जीवन निखर गया
तुम से मिलकर के सांवरे,
फूलों सा जीवन निखर गया,
जब तेरे नाम की हवा चली,
और ग़म का बादल बिखर गया,
तुमसे मिलकर के साँवरे,
फूलों सा जीवन निखर गया,
ऐसे थे कुछ वैसे थे,
कुछ आपकी महफ़िल जैसे थे,
रेतों महल थे आँखों में,
क्या कहूं ख्वाब मेरे कैसे थे,
तेरी शरण में आते आते ही,
हर सपना मेरा संवर गया,
तुमसे मिलकर के साँवरे,
फूलों सा जीवन निखर गया,
हर पहर सुबह और शाम लिया,
धीरज से समय पर काम लिया,
जब आई मुसीबत कोई भी,
मैंने बस तेरा नाम लिया,
तूने हाथ जो मेरा थाम लिया,
दुश्मन का चेहरा उतर गया,
तुमसे मिलकर के साँवरे,
फूलों सा जीवन निखर गया,
दिन से दिन रात से रात मिले,
‘बेधड़क’ मेरे जज्बात मिले,
जब पड़ा अकेला ये ‘पप्पू’,
प्रेमी सब श्याम के साथ मिले,
मुझे हाथों हाथ लिया सबने,
मैं इस दुनिया में जिधर गया,,
तुमसे मिलकर के साँवरे,
फूलों सा जीवन निखर गया,
तुम से मिलकर के सांवरे,
फूलों सा जीवन निखर गया,
जब तेरे नाम की हवा चली,
और ग़म का बादल बिखर गया,
तुमसे मिलकर के साँवरे,
फूलों सा जीवन निखर गया,
- बाँके बिहारी की बाँसुरी बाँकी श्री रविंद्र जैन भजन लिरिक्स
- खूब है तेरा मुझपे अहसान सांवरे भजन लिरिक्स
- खाटू वाले सांवरिया पे हमको भरोसा है भजन लिरिक्स
- सांवरे तुझे झुलाएं प्रेम से डोर हिलाएं लिरिक्स
- रंग तूने प्रेम का जो मुझपे चढ़ाया है भजन लिरिक्स
- तू एक बार आजा गिरिराज की शरण में लिरिक्स
- देखो आज भयो ललना भजन लिरिक्स
Bhajan Video
कृष्ण भजन लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics
Bhajan Lyrics in Hindi