Jawaab Lyrics by Badshah is a Hindi song sung by Badshah and this latest song is featuring Gayatri Bhardwaj. Jawaab song lyrics are also by Badshah while music given by Badshah, IOF, Hiten and video directed by Rajeev Thakur. Jawaab Lyrics – Badshah
Song: | Jawaab |
Singer: | Badshah |
Lyrics: | Badshah |
Music: | Badshah, IOF, Hiten |
Starring: | Badshah, Gayatri Bhardwaj |
Label: | Badshah |
जवाब Lyrics In Hindi
ये मुनासिब होगा हमको थाम लो के
हम भी चाँद ढूंढने लगे हैं
बादलों में
नाम शामिल हो चुका है
अपना पागलों में
मतलबी इस दुनिया से
किनारे कर लूँ
नाम तेरे सारी की सारी
बहारें कर दूँ
बस चले तो तेरे हाथ में
सितारे रख दूँ
हो हो हो हो..
शाम का रंग क्यूँ
तेरे रंग में मिल रहा है
दिल मेरा तेरे संग
बैठ कर क्यूँ खिल रहा है
है कोई जवाब
ओ मेरे जनाब
है कोई जवाब
इस बात का
आपके अपने ही हैं हमको जानिये तो
इस शर्म के लहजे को पहचानिये तो
बात बन जायेगी बात मानिये तो
क्या है कुछ नहीं
ये चार दिन की जिंदगानी
तारों के हर फेर की ये कारिस्तानी
न कभी भी मिटने वाली लिख दें कहानी
आपकी आँखों में जो लिखा
मैं वो पढ़ रहा हूँ
बात वो होंठों पर कब आएगी
इंतजार कर रहा हूँ
है कोई जवाब
ओ मेरे जनाब
है कोई जवाब
इस बात का
बुनते रहे
या ना बुने ये ख्वाब
है कोई जवाब
इस बात का
गीतकार: Badshah
Jawaab Music Video