You are currently viewing तेरे प्यार में Tere Pyar Mein Lyrics in Hindi – Tu Jhoothi Main Makkar

तेरे प्यार में Tere Pyar Mein Lyrics in Hindi – Tu Jhoothi Main Makkar

Tere Pyar MeinSong Details

Song Tere Pyar Mein
Movie/AlbumTu Jhoothi Main Makkar
Singer(s) Arijit Singh ,
Lyrics Amitabh Bhattacharya
Music Pritam
Music Label T-Series

Tere Pyar Mein Lyrics in Hindi

तेरे प्यार में,
तेरे प्यार में,
दिल चाहता है बस भीगें,

तेरे प्यार में,
तेरे प्यार में,
दुआ माँगता है बस,
भीगें भीगें भीगें,

यार नशे में तेरे,
यार पड़ा जो इक बार,
ज़माने के नशे सभी,
पुराने हो गये,

साथ तू ना हो मेरे साथ,

तो गुज़रे ना रात,
दीवाने के रोज़ाना के,
बहाने हो गये,
तेरे जिस्म के हर इंच पे,
मेरी हर नज़र फिदा है,
थी तलब मुझे इक जाम की,
मिला पूरा मैक्ड़ा है,

तेरे प्यार में,
तेरे प्यार में,
दिल चाहता है बस भीगें,

तेरे प्यार में,
तेरे प्यार में,

दुआ माँगता है बस,
भीगें भीगें भीगें,
भीगें भीगें भीगें,
भीगें भीगें भीगें,
तू तबाही मेरी,
चैन भी मेरा तू ही रे,
तू डॉवा दिल की,
मर्ज़ भी दिल का तू ही रे,

चल भीगें भीगें,
भीगें भीगें इतना,
भीगें भीगें कभी नही जितना,
भीगें भीगें,
भीगें भीगें उतना रे,

तेरे प्यार में,
तेरे प्यार में,
दिल चाहता है बस भीगें,

तेरे प्यार में,
तेरे प्यार में,
दुआ माँगता है बस,
भीगें भीगें भीगें,
भीगें भीगें भीगें,
भीगें भीगें भीगें,
भीगें भीगें भीगें

Music Video of Tere Pyar Mein Song

Leave a Reply