You are currently viewing छेड़खानियाँ Chedkhaniyan Lyrics in Hindi – Shehzada

छेड़खानियाँ Chedkhaniyan Lyrics in Hindi – Shehzada

छेड़खानियाँ Chedkhaniyan Lyrics in Hindi – Shehzada

ChedkhaniyanSong Details

Song Chedkhaniyan
Movie/AlbumShehzada
Singer(s) Arijit Singh , Nikhita Gandhi ,
Lyrics IP Singh, Shloke Lal
Music Pritam
Music Label T-Series

Chedkhaniyan Lyrics in Hindi

Chedkhaniyan Lyrics in Hindi

सीने विच यारा गल्लां टेरियँ,
करे छेड़खानियाँ हाए,
मीठी मीठी तेरी सद्डे दिल नू,
लगे शैतानियाँ हाए,

सीने विच यारा गल्लां टेरियँ,
करे छेड़खानियाँ हाए,
ओहो मीठी मीठी तेरी सद्डे दिल नू,
लगे शैतानियाँ हाए,

सारे राज्ज के देखो आए साज के,
जगमग जुगनू सहर दिल अख कदका हन,
ओह च्चत टप्पके मुंडे आए कब के,
तू भी रत्त नू जला दे छान्न बनके निकल जा,

बर्बाद है जो गुज़रा ना पल तेरे साथ है,
ओह मित्तर मेरे सब छ्चोड़ के,
जो पकड़ा यून तूने मेरा हाथ है,
मैं लूटटेया खड़े खड़े,

सीने विच यारा गल्लां टेरियँ,
करे छेड़खानियाँ हाए,
मीठी मीठी तेरी सद्डे दिल नू,
लगे शैतानियाँ हाए,

सॅकी मैं कहाँ मैने माँगी है दुआ,
मेरे अपनों के सपनों को,
रब्ब पूरा करवा हन,
हर साँस में करूँ मैं तेरी ही,

तरफ़दारी में ना कम यह पड़े,
जबसे मिली तेरी मोहब्बातों की उधारी वे,
मैं लूटटेया खड़े खड़े,
सीने विच यारा गल्लां टेरियँ,
करे छेड़खानियाँ हाए,
मीठी मीठी तेरी सद्डे दिल नू,
लगे शैतानियाँ हाए,

काले टिक्के लगा मैं डून,
हो मेरी अखान दे तारे नू,
लग जावे नज़र जे कहीं,
ते मैं मार जानियाँ हाए,

सीने विच यारा गल्लां टेरियँ,
करे छेड़खानियाँ हाए,
मीठी मीठी तेरी सद्डे दिल नू,
लगे शैतानियाँ हाए,

हे सीने विच यारा गल्लां टेरियँ,
करे छेड़खानियाँ हाए

Music Video of Chedkhaniyan Song

Leave a Reply