Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
abhi to party shuru hui hai Hindi Lyrics-Badshah,Aastha Gill
Song DETAILS :
Song: Abhi toh party shuru hui hai
Singer: Badshah, Aastha Gill
Music: Badshah
Lyrics: Badshah
Music: T-series
FULL LYRICS :
दरवाज़े को कंडी मारो
कोई न बच के जाने पाये
DJ को समझा दो
म्यूज़िक ग़लती से भी रुक ना जाए
आधा टका जो फ़ील करे वो
दो रेड बुल गटक ले
और जिसको डान्स नहीं करना
वो जाके अपनी भैंस चराए
बस आज की रात है
कल से वही सियाप्पे हैं
जी भर के नाच लो
ना घरवाले ना मापे हैं
सब पे अपना राज है
डरने की क्या बात है
ये तो बस शुरूवत है
ये तो बस शुरूवत है
अरे अभी तो पार्टी शुरू हुई है
अरे अभी तो पार्टी शुरू हुई है
ये तो बस शुरूवत है
बाद में ना कहना कुछ भी
पहले ही दे दूँ वॉर्निंग
पार्टी चलेगी टिल सिक्स इन द मोर्निंग
जी भरके नाच ले बेबी
नाच नाच के तोड़ दे सेंडेल
आंटी पुलिस बुला लेगी तो
यार तेरा करलेगा हेंडले
सूचना जनहित में जारी
जिसको अपनी जान प्यारी
चुप-चाप वो फ़्लोर पे आए
फ़्लोर पे आके नाचे गये
नख़रे-वखरे ना दिखाये
शर्म को करदे बाई बाई
माईकल जैकसन वाले
दो तीन ऐक्शन करके दिखाए
पार्टी करनी है, हम पार्टी करेंगे
किसी के भी पापा से नहीं डरेंगे
हम हैं बेटे हम, बाक़ी सारे पानी काम
हमें रोक के दिखाये जिसकी बम में है दम
मस्ती है माहौल में
छायी एक ख़ुमारी है
सारे थक के बैठ गए
पर अपनी पार्टी जारी है
अरे पंगा तो कोई शुरू करे
अपनी भी गरारी है
ज़िम्मी छू की नौक पे रखी दुनिया सारी है
रखी दुनिया सारी है
अरे अभी तो पार्टी शुरू हुई है
अरे अभी तो पार्टी शुरू हुई है
और जिसको डान्स नहीं करना
वो जाके अपनी भैंस चराए हा हा हा