Bhaiya Mere Rakhi Ke Bandhan Ko Song Lyrics in Hindi

Bhaiya Mere Rakhi Ke Bandhan Ko Song Lyrics in Hindi

 

Album : Chhoti Bahen
Singer : Ameen Sayani, Lata Mangeshkar
Lyricist : Shailendra
Music Director : Shankar-Jaikishan
Star Cast : Nanda, Balraj Sahni

भैया मेरे, राखी के बंधन को ना भूलना
भैया मेरे, छोटी बहन को ना भुलाना
देखो ये नाता निभाना, निभाना
भैया मेरे, राखी के बंधन को ना भूलना
भैया मेरे, छोटी बहन को ना भूलना
भैया मेरे

ये दिन ये त्यौहार खुशी का, पवन जैसे नीर नदी का
भाई के उजले माथे पे, बहन लगाए मंगल टीका
झूमे ये सावन सुहाना, सुहाना
भैया मेरे
भैया मेरे, राखी के बंधन को निभाना
भैया मेरे, छोटी बहन को ना भुलाना
भैया मेरे

बांध के हमने रेशम डोरी, तुम से वो उम्मीद हैं जोड़ी
नाज़ुक हैं जो सांसों के जैसी, पर जीवन भर जाए ना तोड़ी
जाने ये सारा जमाना, जमाना
भैया मेरे
भैया मेरे, राखी के बंधन को निभाना
भैया मेरे, छोटी बहन को ना भूलना
भैया मेरे

शायद वो सावन भी आए, जो बहना का रंग ना लाए
बहन पराए देश बसी हो, अगर वो तुम तक पहुंच ना पाए
याद का दीपक जलाना, जलाना
भैया मेरे
भैया मेरे, राखी के बंधन को निभाना
भैया मेरे, छोटी बहन को ना भूलना
भैया मेरे

 

About
Movie: Chhoti Bahen
Artist: Lata Mangeshkar

फिल्म कलाकार: बलराज साहनी , नंदा , रहमान , श्यामा , वीणा , महमूद , बद्री प्रसाद , धूमल , राधा किशन , शोभा खोटे , सुदेश कुमार
गायक: लता मंगेशकर, मन्ना डे, मोहम्मद रफ़ी, मुकेश
गीतकार: हसरत जयपुरी, शैलेन्द्र
संगीत निर्देशक: शंकरसिंह रघुवंशी , जयकिशन दयाभाई पंकल
फ़िल्म निर्देशक: टीएलवी प्रसाद

 

Leave a Comment