Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Lambi Judai Hindi Lyrics- Jannat- Richa Sharma लम्बी जुदाई
DETAILS :
Song Name – Lambi Judai
Movie – Jannat
Singer – Richa Sharma
Composer – Pritam
Lyricists – Sayeed Quadri
Music Label – Sony Music Entertainment India Pvt. Ltd.
FULL LYRICS :
चार दिनों का प्यार ओ रब्बा
लम्बी जुदाई, लम्बी जुदाई
तेरे बिन दिल मेरा लागे कहीं ना
तेरे बिन जां मेरी जाये कहीं ना
कितने ज़माने बाद ओ रब्बा
याद तू आया, याद तू आया
खोया रहा हूँ साजों में अपने
आहट भी तेरी भूल गया हूँ
इतना जिया हूँ, तन्हा रहा हूँ
इश्क तेरा भूल गया हूँ
उलझा रहा इस जिंदगी में
दिल की दुहाई दिल की दुहाई
तेरे बिन दिल मेरा लागे कहीं ना
तेरे बिन जां मेरी जाये कहीं ना
कितने ज़माने बाद ओ रब्बा
याद तू आया, याद तू आया
हर बेबसी ने, इस जिंदगी ने
तुझको को ही चाह
तुझको ही माँगा
जिन रास्तों से गुजरा ये दिल था
मंजिल मिली ना, प्यार ना पाया
ख़ुद को छुपाके, राहों से गुजरे
दिल को संभाले दिल को संभाले
तेरे बिन दिल मेरा लागे कहीं ना
तेरे बिन जां मेरी जाये कहीं ना
कितने ज़माने बाद ओ रब्बा
याद तू आया, याद तू आया