Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Main Jis Din Bhula Du Hindi Lyrics – Jubin Nautiyal, Tulsi Kumar
DETAILS :
Song Title: Main Jis Din Bhula Du
Lyrics by: Manoj Muntashir
Singer: Jubin Nautiyal, Tulsi Kumar
Composer: Rochak Kholi
Music Label: T-Series
FULL LYRICS :
दिल ने मेरे तेरे दिल से कहा
इश्क़ तो है वही जो है बे-इंतेहा
तूने कभी जाना ही नही
मैं हमेशा से तेरा, तेरा ही रहा
के जब तक जियुं मैं
जियुं साथ तेरे
फिर चाँद बन जौन
तेरी गली का
मैं जिस दिन भुला दूं
तेरा प्यार दिल दे
वो दिन आख़िरी हो
मेरी ज़िंदगी का
मैं जिस दिन भुला दूं
तेरा प्यार दिल दे
वो दिन आख़िरी हो
मेरी ज़िंदगी का
ना ठहरेगा कोई आखों में मेरी
हो ना सकूँगा मैं और किसी का
मैं जिस दिन भुला दूं
तेरा प्यार दिल दे
वो दिन आख़िरी हो
मेरी ज़िंदगी का
मेरी ज़िंदगी का
मैं वो ख्वाब हूँ जो
किसी ने ना देखा
वो किस्सा हूँ मैं जो
बिन तेरे था आधा
हन मैं वो ख्वाब हूँ जो
किसी ने ना देखा
वो किस्सा हूँ मैं जो
बिन तेरे था आधा
कोई चीज़ जचती नही है कसम से
मेरे हाथ में तेरे हाथों से ज़्यादा
मेरे रात दिन भी लिखे नाम तेरे
मेरे रात दिन भी लिखे नाम तेरे
ज़रा हाल देखो दीवानगी का
मैं जिस दिन भुला दूं
तेरा प्यार दिल दे
वो दिन आख़िरी हो
मेरी ज़िंदगी का
मैं जिस दिन भुला दूं
तेरा प्यार दिल दे
वो दिन आख़िरी हो
मेरी ज़िंदगी का
हन मिला तो मुझे तू मगर देर से क्यूँ
हमेशा मुझे यह शिकायत रहेगी
लगा ले गले से मुझे बिन बताए
उमरा भर तुझे यह इजाज़त रहेगी
मुझे अब कोई घाम रुला ना सकेगा
के तू है बहाना मेरी हँसी का
मैं जिस दिन भुला दूं
तेरा प्यार दिल दे
वो दिन आख़िरी हो
मेरी ज़िंदगी का
ना ठहरेगा कोई आखों में मेरी
हो ना सौंगा मैं और किसी का
मैं जिस दिन भुला दूं
तेरा प्यार दिल दे
वो दिन आख़िरी हो
मेरी ज़िंदगी का
मेरी ज़िंदगी का
ख्वाब!
ख्वाब देखे हैं कभी आप लोगों ने
बहुत खुशनसीब होते हैं वो लोग
जिन्हें किसी के साथ अपने ख्वाब
पुर करने का मौका मिलता है
ख्वाब बड़े और छोटे नही होते
ख्वाब ख्वाब होते हैं
मेरी ज़िंदगी का
Pingback: Jubin Nautiyal Songs lyrics – Lyrics in Hindi