गाना: यार मोड़ दो-तेरा यार हूँ मैं
गायक: मिल्लिंद गाबा, नेहा कक्कर
गीतकार: कुमार, कुनाल वर्मा, गुरु रंधावा, मिल्लिंद गाबा
संगीतकार: अभिजित वघानी
Yaar Mod Do-Tera Yaar Hoon Main Song Lyrics Hindi
एक वारि ओह रब्बा मेरे
यारंनु तू मोड़ दे
वेख ले तू चाहे आप आके
उन्ना दी किन्नी लोड़ हैहाथ साड्डे छूट गए
रब्बा ज़िन्दगी दी इस दौड़ च
हो सके तो पहले जेहा
दिल दे तारा नु जोड़ दे
हुण मीठी सी वो गाली तेरी
सुनने को तैयार हूँ मैं
तेरा यार हूँ मैं
हों तेरा यार हूँ मैं
वो भी था समां
ये भी है समां
संमे के चालले जोर ना
एक मैं हूँ और आसमां
टुटा है तो जुदा है क्यूँ
मेरी तरफ़ तू मुड़ा है क्यूँ
हक नहीं तू ये कहे की
यार अब हम ना रहे
ओह बिना यार मेरा जीना है बेकार
ओह मेनू मेरे यार मोड़ दो
मोड़ दो, ओह लेलो पैसा ते ले लो प्यार
मेनू मेरे यार मोड़ दो
तू जो रूठा तो कोन हसेगा
तू जो छूटा तो कोन रहेगा
तू चुप है तो ये डर लगता है
अपना मुझको अब कौन कहेगा
तू ही वजह तेरे बिना
बेवजह बेकार हूँ मैं
तेरा यार हूँ मैं
मैं तेरा यार, तेरा यार, तेरा यार
तेरा यार हूँ मैं
मैं तेरा यार, तेरा यार, तेरा यार
तेरा यार हूँ मैं
मैं तेरा यार, तेरा यार, तेरा यार
हूँ.. हाँ..
तेरा यार हूँ मैं
तेरा यार हूँ मैं
Music Video of Yaar Mod do
One thought on “Yaar Mod Do /Tera Yaar Hoon Main Lyrics in Hindi”