आज रुक जा Aaj Ruk Jaa Lyrics – Shreya Ghoshal
आज रुक जा Aaj Ruk Jaa Lyrics in Hindi
कल बदल जायेंगे रास्ते
आज रुक जा तू मेरे वास्ते
फिर मिलें ना मिलें ये रास्ते
आज रुक जा तू मेरे वास्ते
आज भूल जान दे
शिकवोन को यार तू
हाथ पकड़ के बैजा तू
आज मैं रूठूं तो
मुझ को मनाये तू
रात यहीं बस रह जा तू
कल पलट जायेंगे रास्ते
आज रुक जा तू मेरे वास्ते
फिर जुड़ें ना जुड़ें ये रास्ते
आज रुक जा तू मेरे वास्ते
तेरी गहरी सितारी अंखियों में
जाने क्या क्या दबा है सदियों से
आज छलक तू जाने दे फलक को
जाने क्या क्या भरा है सदियों से
डूब मुझे तू जाने दे में
पार मुझे हो जाने दे इन मैं
जो है दिल में बता
आज कुछ ना छुपा
एक बार यकीन मेरा कार के दिखा
तेरी मेरी रह गई अधूरी जो कहानियाँ
पूरी करें मिल के आ हसरतां साड़ियां
कल जुदा हो जायेंगे रास्ते
आज रुक जा तू मेरे वास्ते
रुक जा
आज रुक जा तू मेरे वास्ते
फिर मिलें ना मिलें ये रास्ते
फिर मिलें ना मिलें ये रास्ते
कल बदल जायेंगे रास्ते
आज रुक जा तू मेरे वास्ते
आज रुक जा तू मेरे वास्ते
आज रुक जा तू मेरे वास्ते
आज रुक जा तू मेरे वास्ते
Aaj Ruk Jaa Song Credits:
Album/Movie/Hindi/Singer :
Sarzameen
Singers(S) :
Shreya Ghoshal
Music Directors:
Vishal Khurana
Lyricists/ Lyrics Writer :
Kausar Munir
“Aaj Ruk Jaa” Music Video