नज़र बट्टू Nazar Battu Lyrics – Jubin Nautiyal
नज़र बट्टू Nazar Battu Lyrics in Hindi
मंतर ये कैसा तूने पढ़ा
मैं तेरा हुआ मैं तेरा हुआ
मंतर ये कैसा तूने पढ़ा
मैं तेरा हुआ मैं तेरा हुआ
तुझे नज़र लगे न कोई कभी
तेरी रखवाली की ज़िद है मेरी
तुझे नज़र लगे न कोई कभी
धागे में रख ले तू
नज़र बट्टू नज़र बट्टू
मुझे तेरा बना ले तू
नज़र बट्टू नज़र बट्टू
मुझे तेरा बना ले तू
परवाह ही नहीं अब क्या है मेरा
मैं ख़ुद ही मेरा न रहा
तू सजती रहे मैं टीका बनूं
तू तकती रहे मैं काजल हूं
तेरी छन-छन में मैं पायल हूं
तेरा इत्र बनके महकूं
नज़र बट्टू नज़र बट्टू
मुझे तेरा बना ले तू
नज़र बट्टू नज़र बट्टू
मुझे तेरा बना ले तू
लड्डू मोतीचूर खाए
वो जो प्यार में हो जाए
फिर रोज पछताए
फँस जाता है यहाँ
तूने देखी न है लाई
आज देख ली मिठाई
तेरे बस की न भाई
तुझे समझ कहाँ
क्या तुझे है ख़बर
यूँ नहीं तू जानता
तू रहे दूर जो
हर कहीं मैं लापता
इश्क़ की क्या ज़ुबान
तेरी आँखों से बयां
नूर तू चाँद सा
तेरे सदके मैं यहाँ
तुझे नज़र लगे न कोई कभी
तेरी रखवाली की ज़िद है मेरी
तुझे नज़र लगे न कोई कभी
धागे में रख ले तू
नज़र बट्टू नज़र बट्टू
मुझे तेरा बना ले तू
नज़र बट्टू नज़र बट्टू
मुझे तेरा बना ले तू
मैं तेरा हूँ मैं तेरा हूँ
मैं तेरा हूँ मैं तेरा हूँ
नज़र बट्टू नज़र बट्टू
मैं तेरा हूँ मैं तेरा हूँ
“Nazar Battu” Music Video
Nazar Battu Song Credits:
Album/Movie/Hindi/Singer :
Son of Sardaar 2
Singers(S) :
Jubin Nautiyal
Music Directors:
Harsh Upadhyay
Lyricists/ Lyrics Writer :
Pranav Vatsa