मेरे मन में बैठी Mere Mann Mein Baithi Lyrics – Dev Negi
मेरे मन में बैठी Mere Mann Mein Baithi Lyrics in Hindi
हे हे हे
ओ जो मेरे मन में बैठी लड़की है
सौख अदाओं वाली लड़की है
ओ जो मेरे मन में बैठी लड़की है
सौख अदाओं वाली लड़की है
गुलशन के फूलों जैसी लगती है
मस्त हवाएँ जैसी चलती है
नजरें हमारी मिल जायें तो
खिले गुलाबों जैसी हस्ती है
ओ मेरे मन में बैठी लड़की है
सौख अदाओं वाली लड़की है
ओ मेरे मन में बैठी लड़की है
सौख अदाओं वाली लड़की है
जुल्फें घनेरे बादल हैं लगते
होठों पे मुस्कान ऐसे थिरकते
जुल्फें घनेरे बादल हैं लगते
होठों पे मुस्कान ऐसे थिरकते
चाँद सा चेहरा लाल दुपट्टा
कसम खुदा हम बहुत तरसते
ओ मेरे मन में बैठी लड़की है
सौख अदाओं वाली लड़की है
हो मेरे मन में बैठी लड़की है
सौख अदाओं वाली लड़की है
चाहत की सड़क पर मन भीग सा जाए
साये को तेरे हैं गले लगायें
चाहत की सड़क पर मन भीग सा जाए
साये को तेरे हैं गले लगायें
जनम जनम से हम बैठे हैं
तेरे मिलन का ख्वाब सजाये
ओ मेरे मन में बैठी लड़की है
सौख अदाओं वाली लड़की है
हो मेरे मन में बैठी लड़की है
सौख अदाओं वाली लड़की है
हो हो हो हो हो हो हो ओ ओ
Mere Mann Mein Baithi Song Credits:
Album/Movie/Hindi/Singer :
Jaan Abhi Baaki Hai
Singers(S) :
Dev Negi
Music Directors:
Mahesh Matkar
Lyricists/ Lyrics Writer :
I.J. Mishra
“Mere Mann Mein Baithi” Music Video