चांद तारों से भी है प्यारा रुपवा तेरा भजन लिरिक्स
चांद तारों से भी है प्यारा
रुपवा तेरा
मन में बस जाए ना भूल पाए
रुपवा तेरा
चांद तारो से भी है प्यारा
रुपवा तेरा।।
फिल्मी तर्ज भजन = चांद तारों में।
एक दूजे के संग में
दौड़े चले आयेंगे
दर पे तेरे मैया शीश
हम झुकाएंगे
तेरे आने से महक जाए
अंगना मेरा
चांद तारो से भी है प्यारा
रुपवा तेरा।।
प्रेम श्रद्धा से मैया रानी
को बुलायेंगे
हार फूलों का अपनी
मैया को चढ़ाएंगे
पूर्ण होगा तभी जीवन का
सपना मेरा
चांद तारो से भी है प्यारा
रुपवा तेरा।।
माँ की ममता को
हम ना भूल पाएंगे
कर्ज तेरा कभी भी हम ना
चुका पाएंगे
कर ले स्वीकार मेरी पूजा
वंदन मेरा
चांद तारो से भी है प्यारा
रुपवा तेरा।।
चांद तारों से भी है प्यारा
रुपवा तेरा
मन में बस जाए ना भूल पाए
रुपवा तेरा
चांद तारो से भी है प्यारा
रुपवा तेरा।।
- मैं नाच नाच के ज्योत जालौन आंबे मैया दर्शन दे
- मैं तो मैया के द्वारे गई जो मांगी वो पा गई
- मैया संग नाचान मे बिंदिया गिर गई रे
- फ़ुर्सत निकाल के मैया आओ ना घर हमारे
- अंबे रानी तेरी महिमा गाऊँगी
Bhajan Lyrics in Hindi with Video
दुर्गा माँ भजन, फिल्मी तर्ज भजन,