तेरी जगमग ज्योत जगाई है मां तेरे जगराते में भजन लिरिक्स

Teri Jagmag Jyot Jagai Maa Tere Jagrate Me भजन लिरिक्स

तेरी जगमग ज्योत जगाई है
मां तेरे जगराते में
मां तेरे जगराते में।।

ज्योति का तेरे नूर निराला
ज्योति रूप में पुजती ज्वाला
तेरा ज्वाला रूप में दर्शन पाने
आए तेरे जगराते में।।

भक्तों ने तेरी महिमा गाई
मैया दरस दिखाने आई
भक्तों ने सारे कष्ट मिटाए
मां तेरे जगराते में।।

‘लाडली’ भी तेरी भेंटे गाए
दर पे तुझे सुनाने आए
तूने ऊंची शान बनाई
मेरी मां तेरे जगराते में।।

तेरी जगमग ज्योत जगाई है
मां तेरे जगराते में
मां तेरे जगराते में।।

गायक – तान्या लाडली भारद्वाज।

Bhajan Lyrics in Hindi with Video

Leave a Reply