Main Do Do Maa Ka Beta Hu Lyrics भजन लिरिक्स
मैं दो दो माँ का बेटा हूँ
दोनों मैया बड़ी प्यारी है
एक माता मेरी जननी है
एक जग की पालनहारी है
मैं दो दो मां का बेटा हूं
दोनों मैया बड़ी प्यारी है।।
फिल्मी तर्ज भजन = मैं पल दो पल का शायर।
मैं जननी को जब माँ कहता
वो सिर पे हाथ फिराती है
त्रिशूल रुपनि मैया को
वो जग माता बतलाती है
मैं उसकी गोद में जाता हूँ
वो तेरी शरण में लाती है
अब तेरी शरण में आया हूँ
तू क्यों ना गले लगाती है
मैं दो दो मां का बेटा हूं
दोनों मैया बड़ी प्यारी है।।
जननी ने मुझको जनम दिया
तुम बन के यशोदा पाली हो
मेरी जननी की भी जननी
तुम मैया शेरावाली हो
वो लोरी मुझे सुनाती है
तुम सत्संग मुझसे कराती हो
वो भोजन मुझे खिलाती है
तुम छपन भोग जिमाती हो
मैं दो दो मां का बेटा हूं
दोनों मैया बड़ी प्यारी है।।
मैं दो दो माँ का बेटा हूँ
दोनों मैया बड़ी प्यारी है
एक माता मेरी जननी है
एक जग की पालनहारी है
मैं दो दो मां का बेटा हूं
दोनों मैया बड़ी प्यारी है।।
- पार करो मैया मझधार में है नैया भजन लिरिक्स
- किसने सजाया तुझको मैया भजन लिरिक्स
- जब जब भी पुकारू माँ तुम दौड़ी चली आना भजन लिरिक्स
- शेरावाली तू मैया तू जग की रचैया भजन लिरिक्स
- चलो दर शेरावाली मैया के सवाली बनके भजन लिरिक्स
- एक भोली भाली कन्या पर्वत से भक्तो आई भजन लिरिक्स
- तेरी तुलना किससे करूँ माँ तुमसा और ना कोई भजन लिरिक्स
- आते है हर साल नवराते माता के भजन लिरिक्स
गायक – Manoj Kumar
Bhajan Lyrics in Hindi with Video
भजन लिरिक्स