माँ को कभी तुम भूल ना जाना
माँ के चरण में है स्वर्ग सुहाना।।
फिल्मी तर्ज भजन = सागर किनारे दिल ये।
पूछो जिनकी माँ नहीं होती
आँखे उनकी दिन रात रोती
भूल से माँ को कभी ना रुलाना
माँ को कभी तुम भुल ना जाना
माँ के चरण में है स्वर्ग सुहाना।।
माँ बच्चो की जा होती है
चोट लगे तो तुझे माँ रोती है
माँ का ये आँचल भूल ना जाना
माँ को कभी तुम भुल ना जाना
माँ के चरण में है स्वर्ग सुहाना।।
खुद रात जागे तुझको सुलाए
कानो में प्यारी लोरी सुनाए
माँ नाम सबसे ऊँचा देवों ने माना
माँ को कभी तुम भुल ना जाना
माँ के चरण में है स्वर्ग सुहाना।।
माँ को कभी तुम भूल ना जाना
माँ के चरण में है स्वर्ग सुहाना।।
- दाती माँ फरियाद सबकी सुनेगी भजन लिरिक्स
- तू भीख ना देगी तो मैं शोर मचा दूंगा भजन लिरिक्स
- माँ बाला सुन्दरी ने रखा सर पे हाथ भजन लिरिक्स
- पार करो मैया मझधार में है नैया भजन लिरिक्स
- किसने सजाया तुझको मैया भजन लिरिक्स
- जब जब भी पुकारू माँ तुम दौड़ी चली आना भजन लिरिक्स
गायक – Panna Gill
Bhajan Lyrics in Hindi with Video
भजन लिरिक्स