तकदीर वाले है वो
जो माँ की करे भक्ति
भगवान मिल जाते
पर माँ नही मिलती।।
ब्रम्हा ने लिख डाला
विष्णु ने लिख डाला
मैया के बारे में
शिव जी ने लिख डाला
महिमा मेरी मैया की
पूरी नही होती
तकदीर वाले हैं वो
जो माँ की करे भक्ति
भगवान मिल जाते
पर माँ नही मिलती।।
मेरी मैया के जैसा
किसका कलेजा है
पापी हो कपटी हो
अपना के देखा है
वह एक नजर से देखें
कोई भेद नहीं करती
तकदीर वाले हैं वो
जो माँ की करे भक्ति
भगवान मिल जाते
पर माँ नही मिलती।।
बेटा बदल जाए
पर माँ नही बदले
बेटे को दुःख हो तो
माँ के आंसू निकले
एक पल भी मेरी माँ की
नज़रे नहीं हटती
तकदीर वाले हैं वो
जो माँ की करे भक्ति
भगवान मिल जाते
पर माँ नही मिलती।।
तकदीर वाले है वो
जो माँ की करे भक्ति
भगवान मिल जाते
पर माँ नही मिलती।।
भजन गायक – Sanjay Sharma
Bhajan Lyrics in Hindi with Video
भजन लिरिक्स