बता दो हे जगत जननी
मेरा उद्धार कैसे हो
बह रहा हूँ अगमधारा
में बेडा पार कैसे हो।।
फिल्मी तर्ज भजन = सजा दो घर को।
नहीं श्रद्धा नहीं भक्ति
नहीं विद्या नहीं बुद्धि
नहीं विद्या नहीं बुद्धि
तेरे दासों में हे माता
मेरा शुमार कैसे हो
बता दो हें जगत जननी
मेरा उद्धार कैसे हो।।
मैं जैसा हूँ तुम्हारा हूँ
भरोसा आपका भारी
भरोसा आपका भारी
तो फिर किससे करूँ फरियाद
मंजिल पार कैसे हो
बता दो हें जगत जननी
मेरा उद्धार कैसे हो।।
बहुत भटका हूँ विषयों में
कही भी शांति ना पाई
कही भी शांति ना पाई
फसा मद मोह माया में
मेरा निस्तार कैसे हो
बता दो हें जगत जननी
मेरा उद्धार कैसे हो।।
चली अविवेक की आंधी
नहीं कुछ सूझ पड़ता है
नहीं कुछ सूझ पड़ता है
मेरे मानस के मंदिर में
तेरा दीदार कैसे हो
बता दो हें जगत जननी
मेरा उद्धार कैसे हो।।
सहारा दो महाशक्ति
मैं पंगु हूँ अति दीना
मैं पंगु हूँ अति दीना
बड़ी उलझन में उलझा हूँ
कहो उद्दार कैसे हो
बता दो हें जगत जननी
मेरा उद्धार कैसे हो।।
यही विनती है सेवक की
जगत को प्रेममय देखूं
जगत को प्रेममय देखूं
करूँ बलिदान स्वारथ का
ये पर उपकार कैसे हो
बता दो हें जगत जननी
मेरा उद्धार कैसे हो।।
बता दो हे जगत जननी
मेरा उद्धार कैसे हो
बह रहा हूँ अगमधारा
में बेडा पार कैसे हो।।
- मैया तुमसे मेरी छोटी सी है अर्जी भजन लिरिक्स
- मेरी नैया पार लगेगी माँ खड़ी है तू उस पार भजन लिरिक्स
- ध्यानु की तरह अम्बे मेरा नाम अमर कर दो भजन लिरिक्स
- भक्तो के घर आई मैया करने मन की बात लगा लो जयकारा भजन लिरिक्स
- बिगड़ी मेरी बना जा ओ शेरोवाली माँ भजन लिरिक्स
- रमतो भमतो जाय आज माँ नो गरबो रमतो जाय गरबा भजन लिरिक्स
- सारे जग से निराली है मैया पार करती है भक्तों की नैया भजन लिरिक्स
गायक – देवी हेमलता शास्त्री जी।
Bhajan Lyrics in Hindi with Video
भजन लिरिक्स