शेरावाली करती बेड़ा पार है
दोहा – शहनाइयों की सदा कह रही है
ख़ुशी की मुबारक वो घडी आ गई है
सजा आज दरबार है मैया तेरा
ये भक्तो की टोली चली आ रही है।
शेरावाली करती बेड़ा पार है
सबसे बड़ी मेरी मैया की सरकार है
झुकता चरणों में सारा संसार है
सबसे बड़ी मेरी मैया की सरकार है
शेरावाली करती बेड़ा पार हैं
सबसे बड़ी मेरी मैया की सरकार है।।
फिल्मी तर्ज भजन = दूल्हे का सेहरा।
नेता अभिनेता भी तुमको
सजदा करते है
साहूकार हो या निर्धन
सब झोली भरते है
तेरे नाम से पापी मैया
सारे डरते है
चरणों में तेरे मैया
गुणगान करते है
पापियों का करती माँ उद्धार है
सबसे बड़ी मेरी मैया की सरकार है
शेरावाली करती बेड़ा पार हैं
सबसे बड़ी मेरी मैया की सरकार है।।
किमस्त का मारा हूँ
अब ना देर लगाओ माँ
बिच भंवर में नैया अटकी
पार लगाओ माँ
करके सिंघ सवारी
मुझको दर्श दिखाओ माँ
बिच भंवर में नैया अटकी
पार लगाओ माँ
‘राजा’ कहे भरती सबके भंडार है
सबसे बड़ी मेरी मैया की सरकार है
शेरावाली करती बेड़ा पार हैं
सबसे बड़ी मेरी मैया की सरकार है।।
शेरावाली करती बेड़ा पार है
सबसे बड़ी मेरी मैया की सरकार है
झुकता चरणों में सारा संसार है
सबसे बड़ी मेरी मैया की सरकार है
शेरावाली करती बेड़ा पार हैं
सबसे बड़ी मेरी मैया की सरकार है।।
- मैया अब हमको भी तारो मातारानी भजन लिरिक्स
- शेरावाली का सच्चा दरबार है भजन लिरिक्स
- मेरी शेरावाली माँ बदलती तकदीरे भजन लिरिक्स
- मैया को अपने घर बुलाएंगे भजन लिरिक्स
- तुमको तुम्हारे बेटे पुकारे माता भजन लिरिक्स
- माँ के रहते भक्त कभी रो नहीं सकता भजन लिरिक्स
Bhajan Lyrics in Hindi with Video
भजन लिरिक्स