माँ के दर्शन करने मैं आया हूँ भजन लिरिक्स

जबसे बुलावा माँ का पाया
तबसे मनवा मेरा हर्षाया
मैया के चरणों में शीश झुकाने
दौड़ा आया
माँ के दर्शन करने मैं आया हूँ
माँ की चुनर भी संग में लाया हूँ।।

फिल्मी तर्ज भजन = आज फिर जीने की तमन्ना।

मैंने सुना है वैष्णो रानी
करती है भक्तो की रखवाली
दुखियों को मैया अपने पास बुलाती
रक्षा करती
माँ से विनती करने मैं आया हूँ
माँ की चुनर भी संग में लाया हूँ।।

पर्वत त्रिकूट पर विराजे
मैया के सिर पर छत्र विराजे
छल छल बहती यहाँ बाणगंगा
मन को हरती
नंगे पैरो से चलकर आया हूँ
माँ की चुनर भी संग में लाया हूँ।।

मैया ने दानवों को मारा
देवों को संकट से उबारा
रण में ललकारे मैया काली बनकर
संकट हरे
माँ के जयकारे करता आया हूँ
माँ की चुनर भी संग में लाया हूँ।।

जबसे बुलावा माँ का पाया
तबसे मनवा मेरा हर्षाया
मैया के चरणों में शीश झुकाने
दौड़ा आया
माँ के दर्शन करने मैं आया हूँ
माँ की चुनर भी संग में लाया हूँ।।

गायक – मुकेश बागड़ा।

Bhajan Lyrics in Hindi with Video

भजन लिरिक्स

Leave a Reply