मैया तुमको मनावे तेरे भक्त रे ओ मेरी मैया भजन लिरिक्स

मैया तुमको मनावे तेरे भक्त रे
तेरे भक्त रे
ओ मेरी मैया मेरी मात रे
मैया तुमको मनाए तेरे भक्त रे
तेरे भक्त रे
ओ मेरी मैया मेरी मात रे।।

फिल्मी तर्ज भजन = आजा तुझको पुकारे।

तेरा भवन मैया सूना पड़ा है
सारा ज़माना हाथ जोड़े खड़ा है
अब तो आजा दरस दिखा जा
पल पल जाए बीत रे
मैया तुमको मनाए तेरे भक्त रे
तेरे भक्त रे
ओ मेरी मैया मेरी मात रे।।

तेरे दरस की आस जागी है
तेरे नाम की लगन लगी है
गा गा कर सब तुमको पुकारे
रख लो हमारी लाज रे
मैया तुमको मनाए तेरे भक्त रे
तेरे भक्त रे
ओ मेरी मैया मेरी मात रे।।

दरस को नैना तरस रहे हैं
झर झर आँसू बरस रहे हैं
अब ना देर लगाओ माता
प्राण ना जाए छूट रे
मैया तुमको मनाए तेरे भक्त रे
तेरे भक्त रे
ओ मेरी मैया मेरी मात रे।।

Only On Bhajan Diary
जब जब तुमको पुकारा है हमने
तब तब तुमको पाया है हमने
शेर सवारी करके आजा
मन की मिटाने प्यास रे
मैया तुमको मनाए तेरे भक्त रे
तेरे भक्त रे
ओ मेरी मैया मेरी मात रे।।

मैया तुमको मनावे तेरे भक्त रे
तेरे भक्त रे
ओ मेरी मैया मेरी मात रे
मैया तुमको मनाए तेरे भक्त रे
तेरे भक्त रे
ओ मेरी मैया मेरी मात रे।।

गायक – मुकेश बागड़ा जी।

Bhajan Lyrics in Hindi with Video

भजन लिरिक्स

Leave a Reply