त्रिशूल है हाथों में
और खड़ग को धारा है
तुम्हरे चरणों में
मैया नमन हमारा है
माँ अष्टभुजी तुमने
संसार को तारा है
तुम्हरे चरणो में
मैया नमन हमारा है।।
फिल्मी तर्ज भजन = बस इतनी तमन्ना है।
महिषासुर पापी पे
त्रिशूल प्रहार किया
त्रिशूल प्रहार किया
इक बार में पापी का
तुमने संहार किया
पापों से धरती का
तुमने बोझ उतारा है
तुम्हरे चरणो में
मैया नमन हमारा है।।
जब चंड मुंड पापियों ने
था स्वर्ग को जीत लिया
था स्वर्ग को जीत लिया
और शुम्भ निशुम्भ ने जब
देवों को अधीन किया
महाकाली के तुमने
माँ रूप को धारा है
तुम्हरे चरणो में
मैया नमन हमारा है।।
ध्यानु के कटे सिर को
ज्वाला बन जोड़ दिया
ज्वाला बन जोड़ दिया
श्री धर के भंडारे को
वैष्णो बन पूर्ण किया
तारा रुक्मण को
तुमने पार उतारा है
तुम्हरे चरणो में
मैया नमन हमारा है।।
मैं जब भी पुकारूँ माँ
तुम सिंह सवार आना
तुम सिंह सवार आना
‘चंदन’ के दुखड़े को
मैया तुम मिटा जाना
तेरे भक्तों को
तेरा ही सहारा है
तुम्हरे चरणो में
मैया नमन हमारा है।।
त्रिशूल है हाथों में
और खड़ग को धारा है
तुम्हरे चरणों में
मैया नमन हमारा है
माँ अष्टभुजी तुमने
संसार को तारा है
तुम्हरे चरणो में
मैया नमन हमारा है।।
- चुनरी ओढाऊ तनै लाख की राणीसती भजन लिरिक्स
- होके शेरो के रथ पे सवार मैया पावागढ़ से चली भजन लिरिक्स
- जय जय हे लक्ष्मी मैया अमृतवाणी भजन लिरिक्स
- दादी झुंझुनू बुलाए मेरा मन हर्षाये भजन लिरिक्स
- ओढ़ो जी ओढ़ो दादी म्हारी भी चुनरिया भजन लिरिक्स
- मात अंग चोला साजे हर एक रंग चोला साजे भजन लिरिक्स
- सुनो करुणा भरी ये पुकार द्वार तेरे हम आये भजन लिरिक्स
- माँ के दर्शन से होता बेड़ा पार भजन लिरिक्स
गायक – Kanishka Negi
Bhajan Lyrics in Hindi with Video
भजन लिरिक्स