You are currently viewing हे दुःख भन्जन मारुती नंदन सुन लो मेरी पुकार

हे दुःख भन्जन मारुती नंदन सुन लो मेरी पुकार

हे दुःख भन्जन मारुती नंदन
सुन लो मेरी पुकार
पवनसुत विनती बारम्बार

अष्ट सिद्धि नव निद्दी के दाता
दुखिओं के तुम भाग्यविदाता
सियाराम के काज सवारे
मेरा करो उद्धार
पवन सूत विनती बारम्बार

अपरम्पार है शक्ति तुम्हारी
तुम पर रीझे अवधबिहारी
भक्ति भाव से ध्याऊं तोहे
कर दुखों से पार
पवन सूत विनती बारम्बार

जपूं निरंतर नाम तिहरा
अब नहीं छोडूं तेरा द्वारा
राम भक्त मोहे शरण मे लीजो

भाव सागर से तार
पवन सूत विनती बारम्बार

हे दुःख भन्जन मारुती नंदन
सुन लो मेरी पुकार
पवनसुत विनती बारम्बार

Hey Dukh Bhanjan Maruti Nandan Sunlo Meri Pukar Lyrics

Leave a Reply