आज अयोध्या के आये है राम Aaj Ayodhya Ke Aaye Hai Ram
आज अयोध्या के आये है राम,
धूम मची है चारो ही धाम,
नाचे रे गाये सब दीप जलाय
धूम मची है चारो ही धाम।।
माता कौशल्या के आँखों के तारे,
दसरथ जी के है राज दुलारे,
भाई भरत के प्राण है राम
धूम मची है चारो ही धाम।।
भक्त हनुमंत रटता श्री राम,
पत्थर भी तिरता लिखा था जो नाम,
कलयुग के बंधन थोड़े जो नाम,
धूम मची है चारो ही धाम।।
भक्त धरम लिखता है राम,
गाता सुनाता कहता श्री राम,
अंत समय सब रटना राम,
धूम मची है चारो ही धाम।।
- अमंगल हारी है हनुमान मंगल कारी है हनुमान
- जय जय बालाजी गाने लगी
- लाल लंगोटे वाला है माँ अंजनी का लाला
- राम भक्त नही इनके जैसा राम को सबसे प्यारा है जो नाम
- हे बजरंगी हे हनुमंता नाम से तेरे हर काम बनता
- मार दियो रे मुगदर घुमे के