You are currently viewing  दरबार सजा तेरा न्यारा निरखत निरखत मैं  हारा भजन लिरिक्स

 दरबार सजा तेरा न्यारा निरखत निरखत मैं हारा भजन लिरिक्स

दरबार सजा तेरा न्यारा
निरखत निरखत मैं हारा

सालासर थारो भवन विराजे
झालर शंख नगाड़ा बाजे
थारा सूरज सामी सा द्वारा
निरखत निरखत मैं हारा

दूर देश से चल कर आवां
नाचां गावां थाने रिझावन
थे हो भक्तां का पालनहारा
निरखत निरखत मैं हारा

चैत सुदी पूनम को मेलो
भक्तां को लागो है रेलों
थारे नाम का गूंजे जैकारा
निरखत निरखत मैं हारा

माँ अंजनी का लाल कहावो
राम की महिमा हर दम गावो
म्हारी नैया करयो भव पारा
निरखत निरखत मैं हारा

Leave a Reply