हर एक गम में हनुमत तुम्ही याद आये,
दुखी जन जब भी गीले नयन से,
पुकारा तुम्हे तो सदा पास आये,
हर एक गम में हनुमत तुम्ही याद आये।।
आयी विपदा की किसी घड़ी,
जाने कल होगा क्या सोच निंदिया उडी,
बुरे दिन में बाबा तुम्ही साथ आये,
नैनो में आशा के दीपक जलाये,
हर एक गम में हनुमत तुम्ही याद आये।।
हाथो में ले ध्वजा दर पे हम भी खड़े,
तेरे रेहमत की बुँदे जो हम पर पड़े,
किया अपना जीवन है तेरे हवाले,
कदम लड़खड़ाए तो आके तू संभाले,
हर एक गम में हनुमत तुम्ही याद आये।।
- मुँह को खोल हनुमत बोल भजन लिरिक्स
- आना आना पवन की चाल आ संकट देना सब टाल भजन लिरिक्स
- तेरी राम जी से क्या पहचान भजन लिरिक्स
- मेरे घर भी आओ अंजनी लाला भजन लिरिक्स
- लाल लंगोटे वाला मेरा यार है भजन लिरिक्स
- तूने लंका जालाई करामात हो गई भजन लिरिक्स
- राम की सेना का बन कर के नायक सेना की हिम्मत बढ़ाते हैं भजन लिरिक्स
- सालासर के वीर हनुमान भजन लिरिक्स
