You are currently viewing बालाजी का सोटा घूमे मेहंदीपुर नगरीया भजन लिरिक्स

बालाजी का सोटा घूमे मेहंदीपुर नगरीया भजन लिरिक्स

बालाजी का सोटा घूमे मेहंदीपुर नगरीया
बालाजी का सोटा घूमे मेहंदीपुर नगरीया
संग प्रेतों के राजा बैठे दरों महाराजा
चलो बालाजी बालाजी बालाजी
बालाजी का सोटा घूमे मेहंदीपुर नगरीया
बालाजी का सोटा घूमे मेहंदीपुर नगरीया ।।

सुबह साम यहाँ लगती कटारे होती है जय जय कार रे
बालाजी सबकी सुनते है अर्जी बैठी लगाए दरबार
देख ले चलके जो भी अकड़ के आते है बालाजी के द्वार रे
बुरी आत्माओ की वो लेते है खबरिया
बुरी आत्माओ की वो लेते है खबरिया।।

संग प्रेतों के राजा बैठे दरों महाराजा
चलो बालाजी बालाजी बालाजी
बालाजी का सोटा घूमे मेहंदीपुर नगरीया
बालाजी का सोटा घूमे मेहंदीपुर नगरीया ।।

होती है हर दिन प्रेतों की पेशी देते है सारे बयां जी
करते है फैसला बाला लोक में बजरंगी हनुमानजी
हाथ जोड़ते पाँव है पड़ते है बड़े से बड़े से बलवान भी।।।

मिलती है खुशियां बजरंग की दुआरिया
संग प्रेतों के राजा बैठे दरों महाराजा
चलो बालाजी बालाजी बालाजी
बालाजी का सोटा घूमे मेहंदीपुर नगरीया
बालाजी का सोटा घूमे मेहंदीपुर नगरीया ।।

Leave a Reply