मेहंदीपुर की नगरी में बाला जी का ठिकाना है,
दिन रात खुशियों का यहां बटता खजाना है
मेहंदीपुर की नगरी में बाला जी का ठिकाना है।।
यहां पूरी जीवन की हर आस होती है ,
होती नही पल दो पल दिन रात होती है,
बात नही दुनिया की तीनो लोको ने माना है
मेहंदीपुर की नगरी में बाला जी का ठिकाना है।।
आती याहा दुनिया है दुखड़े सुनाने को
बाला जी बैठे है हम अपना बनाने को
दुखो में जो राहत दे यही अंगना सुहाना है
मेहंदीपुर की नगरी में बाला जी का ठिकाना है।।
मेहंदीपुर में सब को ही इंसाफ मिलता है
यहां फल कर्मो का हाथो हाथ मिलता है
बाला जी आगे ना कोई चलता बहाना है
मेहंदीपुर की नगरी में बाला जी का ठिकाना है।।
- बजरंगी नाचे बजरंगी नाचे बजरंगी बजरंगी भजन लिरिक्स
- अंजनी के लाला अपने भक्तों की अब तो लेलो खबरिया रे ओ बजरंग बाला भजन लिरिक्स
- तुम्हे कैसे मनाऊं बालाजी आजाओ तुम कीर्तन में भजन लिरिक्स
- बालाजी का सोटा घूमे मेहंदीपुर नगरीया भजन लिरिक्स
- सुनलो बाबा बजरंगी मैं कैसे तुझे रिझाऊं भजन लिरिक्स
- बालाजी की कृपा से घर में खुशियां छायी भजन लिरिक्स
- नाच रहे बाला जी राम गुण गा गा के भजन लिरिक्स