You are currently viewing खटक मेरे बाबा की बाबा की भजन लिरिक्स

खटक मेरे बाबा की बाबा की भजन लिरिक्स

खटक मेरे बाबा की बाबा की
मैं तो भागी दौड़ी आयी
खटक मेरे बाबा की बाबा की
मैं तो भागी दौड़ी आयी ।।

बाबाजी म्हारे नाहलयो ने
मैं तो ताजा पानी लायी
बाबाजी म्हारे नाहलयो ने
मैं तो ताजा पानी लायी।।

बाबाजी नहायेगये
मैं तो फूली नहीं समायी
बाबाजी नहायेगये
मैं तो फूली नहीं समायी।।

खटक मेरे बाबा की बाबा की
मैं तो भागी दौड़ी आयी।।

बाबाजी खलोयोने खलोयोने
मैं तो दाल चूरमा लायी
बाबाजी खाये गए
मैं तो फूली नहीं समायी
बाबाजी खाये गए
मैं तो फूली नहीं समायी।।

बाबाजी मेरे काटो ने काटो ने
मैं तो संकट लेके आयी
बाबाजी काट गाये काट गाये संकट
मैं तो फूली नहीं समायी।।

खटक मेरे बाबा की बाबा की
मैं तो भागी दौड़ी आयी।।

Leave a Reply