खटक मेरे बाबा की बाबा की
मैं तो भागी दौड़ी आयी
खटक मेरे बाबा की बाबा की
मैं तो भागी दौड़ी आयी ।।
बाबाजी म्हारे नाहलयो ने
मैं तो ताजा पानी लायी
बाबाजी म्हारे नाहलयो ने
मैं तो ताजा पानी लायी।।
बाबाजी नहायेगये
मैं तो फूली नहीं समायी
बाबाजी नहायेगये
मैं तो फूली नहीं समायी।।
खटक मेरे बाबा की बाबा की
मैं तो भागी दौड़ी आयी।।
बाबाजी खलोयोने खलोयोने
मैं तो दाल चूरमा लायी
बाबाजी खाये गए
मैं तो फूली नहीं समायी
बाबाजी खाये गए
मैं तो फूली नहीं समायी।।
बाबाजी मेरे काटो ने काटो ने
मैं तो संकट लेके आयी
बाबाजी काट गाये काट गाये संकट
मैं तो फूली नहीं समायी।।
खटक मेरे बाबा की बाबा की
मैं तो भागी दौड़ी आयी।।
- भक्त खड़े तेरे द्वार दर्शन पाने के लिए
- राम के दास रस्ता दिखा दो भजन लिरिक्स
- भक्त तेरे बुलाये हनुमान रे तुझे आज रे मेरे बाला
- कीर्तन में बाबा आये तुम देखो लगा से रंग बरसने भजन लिरिक्स
- सवामणी बालाजी महाराज के लिए भजन लिरिक्स
- जय बालाजी हनुमान सालासर तेरा धाम भजन लिरिक्स
- बालाजी पे चढ़े सिन्दूर कहियो म्हारे भक्ता ने भजन लिरिक्स