इतनी किरपा बालाजी बनाये रखना,
मरते दम तक सेवा में लगाये रखना।।
तू मेरा मैं तेरा बाबा तू राजी मैं राजी,
तेरे नाम पे लिखदी मैंने इस जीवन की बाजी,
लाज तुम्हारे हाथ है बचाए रखना,
और मरते दम तक सेवा में लगाये रखना
मरते दम तक सेवा में लगाये रखना।।
तेरे प्रेमियों में मन लगता और कही ना लागे,
तेरे दवार के आगे बाबा सब फीका सा लागे,
भजनों की इस भूख को जगाये रखना,
और मरते दम तक सेवा में लगाये रखना
मरते दम तक सेवा में लगाये रखना।।
हाथ जोड़ कर करू प्राथना मुझको भूल ना जाना,
तेरे दर पर लगा रहे बस मेरा आना जाना,
दिन पे दिन ये सिलसिला बनाये रखना,
मरते दम तक सेवा में लगाये रखना।।
- अंजनी के लाल हुए दीप जलाओ
- आरती सुन्दरकाण्ड की कीजे भजन लिरिक्स
- मेरे राम दुलारे बजरंगी तेरा डंका जग में बाज रहा भजन लिरिक्स
- ये प्रेम सदा भरपूर रहे हनुमान तुम्हारे चरणो में भजन लिरिक्स
- श्री हनुमान अमृतवाणी अवधी भजन लिरिक्स
- बालाजी के दरबार आते है लाखों नर नार भजन लिरिक्स
- लाल ध्वजा लेहराये रे बाला जी की नगरियाँ भजन लिरिक्स