तूने जो कमाया है वो दूसरा ही खाएगा भजन लिरिक्स चेतावनी भजन लिरिक्स
तर्ज – जिंदगी की राहों में रंजोग़म।
तूने जो कमाया है,
वो दूसरा ही खाएगा,
खाली हाथ आया है,
खाली हाथ जाएगा,
खाली हाथ आया है,
खाली हाथ जाएगा।।
जब तलक ये सांसे है,
तब तलक ये रिश्ते है,
जब तलक ये सांसे है,
तब तलक ये रिश्ते है,
साँस रुक जाएगी,
रिश्ता छूट जाएगा,
खाली हाथ आया है,
खाली हाथ जाएगा।।
तूने सबके जख्मो पर,
रखा हर समय मरहम,
तूने सबके जख्मो पर,
रखा हर समय मरहम,
बाद मरने के तुझको,
कोई रख ना पाएगा,
खाली हाथ आया है,
खाली हाथ जाएगा।।
तूने जो कमाया है,
वो दूसरा ही खाएगा,
खाली हाथ आया है,
खाली हाथ जाएगा,
खाली हाथ आया है,
खाली हाथ जाएगा।।
Bhajan video
चेतावनी भजन लिरिक्स
धुन- जिंदगी की राहों में रंजो गम के मेले हैं
तूने जो कमाया है tune jo kamaya hai
^तूने जो कमाया है, तूने जो कमाया है,,,हो,,,
तूने जो कमाया है कोई, दूसरा ही खाएगा,
ख़ाली हाथ आया है और, ख़ाली हाथ जाएगा ll
^तूने जो कमाया है, तूने जो कमाया है,,,हो,,,,,,
जब तलक ये सांसे हैं, तब तलक ही रिश्ता है* ll
जब तलक ये सांसे हैं, तब तलक ही रिश्ता है,
साँस जिस घड़ी टूटी ll, रिशता टूट जाएगा ll
^तूने जो कमाया है, तूने जो कमाया है,
तूने जो कमाया है कोई, दूसरा ही खाएगा,
ख़ाली हाथ आया है और, ख़ाली हाथ जाएगा ll
^तूने जो कमाया है, तूने जो कमाया है,,,हो,,,,,,
तूने सबके जख्मों पर, रखा हर घड़ी मरहम* ll
तूने सबके जख्मों पर, रखा हर घड़ी मरहम,
बाद मरने के तुझको ll, कोई रख ना पाएगा ll
^तूने जो कमाया है, तूने जो कमाया है,
तूने जो कमाया है कोई, दूसरा ही खाएगा,
ख़ाली हाथ आया है और, ख़ाली हाथ जाएगा ll
^तूने जो कमाया है, तूने जो कमाया है,,,हो,,,,,,
जब तलक ये दौलत है, तब तलक ही शौहरत है* ll
जब तलक ये दौलत है, तब तलक ही शौहरत है,
बाद मरने के सब ll, यहीं छूट जाएगा ll
^तूने जो कमाया है, तूने जो कमाया है,
तूने जो कमाया है कोई, दूसरा ही खाएगा,
ख़ाली हाथ आया है और, ख़ाली हाथ जाएगा ll
^तूने जो कमाया है, तूने जो कमाया है,,,हो,,,,,,
जीते जी तूँ माया में, राम नाम को भूला* ll
जीते जी तूँ माया में, राम नाम को भूला,
मौत का समय आया तो ll, राम याद आएगा ll
^तूने जो कमाया है, तूने जो कमाया है,
तूने जो कमाया है कोई, दूसरा ही खाएगा,
ख़ाली हाथ आया है और, ख़ाली हाथ जाएगा ll
^तूने जो कमाया है, तूने जो कमाया है,,,हो,,,,,,
राम नाम जो गाएगा, प्रभु की शरण पाएगा* ll
राम नाम जो गाएगा, प्रभु की शरण पाएगा,
आखिरी समय में केवल ll, यही साथ जाएगा ll
^तूने जो कमाया है, तूने जो कमाया है,
तूने जो कमाया है कोई, दूसरा ही खाएगा,
ख़ाली हाथ आया है और, ख़ाली हाथ जाएगा ll
^तूने जो कमाया है, तूने जो कमाया है,,,हो,,,,,,